बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए 7वें दिन का कारोबार
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने ठीक एक सप्ताह पहले यानी 14 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही। यह फिल्म देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है। उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।
'चंदू चैंपियन' ने सातवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
'चंदू चैंपियन' के सातवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने गुरुवार को 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान ने किया है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है। राजपाल यादव और विजय राज भी फिल्म का हिस्सा हैं।
'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक जल्द फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बाज्मी ने किया है। यह फिल्म 12 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है।