
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का मुख्य गाना जारी, दिलजीत दोसांझ ने दी आवाज
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।
इसके अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने 'भूल भुलैया 3' का मुख्य गाना जारी कर दिया है, जिसमें कार्तिक जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
भूल भुलैया 3
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस गाने को पिटबुल, नीरज श्रीधर और दिलजीत दोसांझ ने साथ मिलकर तैयार किया है।
'भूल भुलैया 3' इस साल दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' से होगा।
'भूल भुलैया 3' 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The collab you didn't expect 💥
— Miraj Cinemas (@MirajCinemas) October 16, 2024
They're here to set the world on fire!#BhoolBhulaiyaa3TitleTrack is out now, worldwide!https://t.co/mJJgrlW1hG#BhoolBhulaiyaa3 in cinemas 1st November.#BhoolBhulaiyaa3 This Diwali #YeDiwaliBhoolBhulaiyaaVaali@TheAaryanKartik @pitbull pic.twitter.com/yykhmeNTnF