'चंदू चैंपियन' के लिए पहली पसंद थे कार्तिक आर्यन, निर्देशक ने बताया कैसे बनाई बॉडी
किसी भी किरदार को दिलों जान से निभाने की अपनी क्षमता से बॉलीवुड में जगह बनाने वाले कार्तिक आर्यन कई फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। इन्हीं में कबीर खान की 'चंदू चैंपियन' भी शामिल है, जिसका धांसू ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ। इसमें जिस एक चीज ने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया वह अभिनेता का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन है। इसी चर्चा के बीच अब कबीर ने कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खुलकर बात की।
फिल्म के लिए डेढ़ साल तक कार्तिक ने की डाइटिंग
'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कबीर ने कहा कि अभिनेता ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बिना किसी स्टेरॉयड का इस्तेमाल करके किया है। कबीर के मुताबिक, यह कार्तिक के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। फिल्म के लिए कार्तिक ने डेढ़ साल तक सख्त डाइटिंग की। निर्देशक के मुताबिक अभिनेता ने सही लुक पाने के लिए चीनी तक छोड़ दी थी। इसी कारण कार्तिक अपने शरीर का फैट 39 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर पाए।
कार्तिक ने प्राकृतिक रूप से बनाई बॉडी
कबीर ने कार्तिक की मेहनत पर गर्व जताते हुए कहा, "आजकल, जो लोग जिम जाते हैं, जबकि वे जानते हैं कि वहां स्टेरॉयड का कितना दुरुपयोग होता है। हालांकि, कार्तिक ने अपना शरीर बिना किसी स्टेरॉयड के प्राकृतिक रूप से बनाया है। उन्हें इसका फायदा जिंदगीभर मिलेगा, क्योंकि उनका यह स्वस्थ शरीर हमेशा उनके साथ रहेगा।" कबीर के अनुसार, इस तरह का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बेहद मुश्किल है, लेकिन कार्तिक ने जिस ढंग से इसे किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है।
कार्तिक थे कबीर की पहली पसंद
कबीर ने यह भी कबूल किया कि 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक उनकी एकमात्र पसंद थे। वह बोले, "जब मैंने कहानी सुनी तो मैं बहुत प्रभावित हुआ और मुझे अहसास हुआ कि यह लोगों तक पहुंचनी चाहिए। कार्तिक मेरी पहली और एकमात्र पसंद थे, क्योंकि उनमें बच्चों जैसा आकर्षण है और वह 'धरती के बेटे' जैसा महसूस करते हैं। मैं खुश हूं कि उन्होंने इसके लिए हामी भरी, क्योंकि उनके साथ काम करना सुखद था।"
14 जून को रिलीज होगी 'चंदू चैपियन'
'चंदू चैपियन' फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कार्तिक ने फिल्म में मुरलीकांत का किरदार निभाया है। यह फिल्म अगले महीने यानी जून में 14 तारीख को टिकट खिड़की पर रिलीज होगी। भुवन अरोड़ा और पलक लालवानी भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें, फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।