कार्तिक आर्यन के लिए मायने नहीं रखते बॉक्स ऑफिस आंकड़े, बोले- हर शुक्रवार चीजें बदलती हैं
कार्तिक आर्यन इस समय बायोपिक फिल्म 'चंदू चैंपियन' के चलते सुर्खियों में हैं। अभिनेता ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है। भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर का वास्तविक किरदार निभाने के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इन तारीफों के बीच कार्तिक ने अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के बारे में बात की और बताया कि क्या वह खुद को इस देश का शीर्ष व्यवसायिक अभिनेता मानते हैं।
हर शुक्रवार को चीजें बदलती हैं- कार्तिक
द फ्री प्रेस जर्नल से कार्तिक ने कहा कि वह यह नहीं कह सकते कि वह देश के शीर्ष व्यवसायिक अभिनेता हैं। कार्तिक बोले, "मैं जिस तरह की फिल्में कर रहा हूं, उससे मैं अपने लिए ऊंचा स्तर तय करने की कोशिश में हूं। मैं 'सत्यप्रेम की कथा' से 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया' जैसी फिल्मों के साथ लगातार आगे बढ़ रहा हूं। मुझे नहीं पता कि मैं शीर्ष पर हूं या नहीं, क्योंकि हर शुक्रवार को चीजें बदलती हैं।"
किरदार के कारण बड़ी है 'चंदू चैपियन'- कार्तिक
कार्तिक ने खुलासा किया कि क्या 'चंदू चैंपियन' उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है? अभिनेता ने बताया कि यह उनके लिए पैमाने के मामले में बड़ी नहीं है। वह बोले, "यह मेरी सबसे कठिन भूमिका है और मैं इस भूमिका को हमेशा याद रखूंगा। मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी फिल्मोग्राफी में इस भूमिका को याद रखेंगे। यह कहानी समय की मांग है। यह फिल्म लाखों लोगों को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करेगी।"
बॉक्स ऑफिस आंकड़े कार्तिक के लिए कितने जरूरी?
जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या बॉक्स ऑफिस आंकड़े उन्हें परेशान करते हैं तो वह बोले, "हम सभी चाहते हैं कि फिल्में मुनाफे वाली हों। मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मेरे निर्माताओं को फायदा होना चाहिए क्योंकि वे मेरी फिल्मों से पैसे कमाते हैं। मुझ पर बस इतना ही दबाव है, बाकी कोई मायने नहीं रखता।" कार्तिक को लगता है कि ऐसा किरदार बहुत कम मिलता है। ऐसे में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े मायने नहीं रखेंगे।
'भूल भुलैया 3' से कार्तिक को उम्मीदें
कार्तिक ने 'भूल भुलैया 3' को लेकर भी अपडेट साझा किया। अभिनेता बोले, "मुझे लगता है कि हमारे पास बेहतरीन स्क्रिप्ट है और मैं वाकई इसका बेसब्री से इतजार कर रहा हूं। हम बड़े स्तर पर शूटिंग कर रहे हैं। हमें इससे बहुत उम्मीदें हैं। यह ऐसी फ्रेंचाइजी है, जहां दूसरे भाग में भी हमारे पास लॉक स्क्रिप्ट है। मैं खुश हूं कि हम अच्छे से तीसरे भाग को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं शूटिंग का आनंद ले रहा हूं।"
'चंदू चैंपियन' की कमाई
'चंदू चैंपियन' की बात करें तो कबीर खान निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म को समीक्षकों ने खूब सराहा है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 21.75 करोड़ रुपये हो गया है।