कबीर खान ने कार्तिक आर्यन को क्यों बनाया 'चंदू चैंपियन'? निर्देशक का किया खुलासा
हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में देने वाले निर्देशक कबीर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कबीर के साथ कार्तिक आर्यन को सभी काम करते देखना चाहते हैं। 'चंदू चैंपियन' फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। हालांकि, सबके मन में एक सवाल जरूर है कि आखिर कबीर ने यह फिल्म क्यों बनाई और इसके लिए कार्तिक को क्यों चुना।
कबीर ने क्यों चुनी मुरलीकांत की कहानी?
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कबीर ने 'चंदू चैंपियन' के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने मुरलीकांत की कहानी को सबके सामने लाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करते तो हमेशा अपराध बोध में रहते। वह बोले, "कभी-कभी हम कहानियां नहीं चुनते, कहानियां हमें चुनती हैं। यह एक बहुत ही शानदार कहानी है और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि यह मेरे पास आई।"
कभी हार ना मानने वाले शख्स की अद्भुत कहानी- कबीर
कबीर ने आगे कहा, "'चंदू चैंपियन' ऐसे व्यक्ति की अद्भुत कहानी है, जिसने हार मानने से इनकार कर दिया और जब आप इसे पढ़ते हैं, तो आप बहुत प्रेरित महसूस करते हैं। मुझे लगा कि यह कहानी इस देश को बताई जानी चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा नायक है, जिसे हम पूरी तरह से भूल चुके हैं। जब आप फिल्म देखते हैं, तो आपको पता चलता है कि इस व्यक्ति ने क्या हासिल किया और उसने यह कैसे हासिल किया।"
कैसे और क्यों किया कार्तिक का चुनाव?
जब कबीर से पूछा गया कि हल्के-फुल्के किरदार निभाने के लिए मशहूर कार्तिक को उन्होंने ऐसा किरदार निभाने के लिए क्यों चुना तो निर्देशक ने कहा कि वह कभी किसी कलाकार की छवि अनुसार उसे नहीं चुनते। उन्होंने कहा अगर वह छवि के अनुसार चलते तो वह सलमान खान को 'बजरंगी भाईजान' के लिए कभी नहीं चुनते। जॉन अब्राहम और कैटरीना कैफ 'न्यूयॉर्क' में नहीं होते। निर्देशक के अनुसार, वह किसी भी व्यक्ति में छिपे एक कलाकार को देखते हैं।
कार्तिक में कबीर को दिखा गजब का उत्साह
कबीर बोले, "मैंने कार्तिक में वह बचकाना उत्साह देखा, जिसकी मुरलीकांत के किरदार को जरूरत थी। मैंने कार्तिक में छिपी कुछ नया कर दिखाने की भूख भी देखी। उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करना बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने किया। वह अपने बालों के लिए इतने मशहूर थे, लेकिन उन्हें वह कटवाने पड़े और खुद को अलग तरह से पेश करना पड़ा। कभी-कभी, जब आप किसी एक्टर में वह उत्साह देखते हैं, तो वह आधी जंग जीत लेने जैसा होता है।"
14 जून को रिलीज होगी 'चंदू चैंपियन'
कार्तिक ने फिल्म में मुरलीकांत का किरदार निभाया है। यह फिल्म 14 जून को टिकट खिड़की पर रिलीज होगी। भुवन अरोड़ा और पलक लालवानी भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें, फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।