
कार्तिक आर्यन ने किया 'भूल भुलैया 3' का ऐलान, टीजर के साथ रिलीज डेट भी जारी
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस काफी खराब प्रदर्शन किया है। दर्शकों को उम्मीद थी कि कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' भी हिट होगी, लेकिन हुआ इसके उलट।
बहरहाल, इसी बीच कार्तिक ने अपनी नई फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ऐलान कर अपने प्रशंसकों को खुश होने का मौका जरूर दे दिया है।
उन्होंने एक टीजर साझा कर अपनी इस फिल्म की घोषणा की है।
टीजर
रूह बाबा बनकर लौटे कार्तिक
कार्तिक ने टीजर इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा, 'रूह बाबा अगले साल दिवाली पर लौट रहे हैं।'
टीजर की शुरुआत मंजूलिका की पायल की छन्न छन्न से होती है। रूह बाबा बने कार्तिक फिर भूत हवेली के अंदर नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, "मैं आत्माओं से बात ही नहीं करता, बल्कि मेरे अंदर आत्माएं आ भी जाती हैं।"
इस घोषणा से कार्तिक के प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं। एक ने लिखा, 'यह आज की सबसे बढ़िया खबर है।'
कमाई
सुपरहिट थी 'भूल भुलैया 2'
'भूल भुलैया 2' ने शानदार प्रदर्शन किया था। बॉक्स ऑफिस पर इसने कई रिकॉर्ड बनाए थे। यह 2022 की इकलौती फिल्म थी, जो सुपरहिट हुई थी। सिनेमाघर लगातार हाउसफुल जा रहे थे।
कार्तिक की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में पड़े सूखे को खत्म कर दिया था। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपये बटोरे थे।
अनीस बाज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक का अंदाज भी दर्शकों को पसंद आया था।
पहली फिल्म
'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है 'भूल भुलैया 3'
'भूल भुलैया 3' 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है। पहली फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल यादव दिखे थे।
पहले भाग में एक NRI और उसकी पत्नी अपने पैतृक आवास में रहने आते हैं। वे इस पर ध्यान नहीं देते कि इस घर में रहने वालों के लिए भूतों के संबंध में चेतावनी लिखी हुई है। फिर घर में अकल्पनीय घटनाएं होने लगती हैं।
आगामी फिल्में
कार्तिक की ये फिल्में भी हैं कतार में
कार्तिक जल्द ही फिल्म 'प्यार का पंचानामा 3' में भी नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने एक बार फिर निर्देशक लव रंजन से हाथ मिलाया है।
उन्हें उनकी हिट फिल्म 'लुका छिपी' के सीक्वल 'लुका छिपी 2' में भी देखा जाएगा। इसके अलावा कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी उनके खाते से जुड़ी है। कार्तिक फिल्म 'आशिकी 3' का हिस्सा भी हैं।