
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी फिर आए साथ, अनुराग बसु करेंगे फिल्म का निर्देशन
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'चंदू चैंपियन' के बाद कार्तिक फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग फिलहाल चालू है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
'भूल भुलैया 3' की रिलीज से पहले कार्तिक और तृप्ति ने एक बार फिर रोमांटिक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।
रिपोर्ट
अगस्त में शुरू हो जाएगी फिल्म की शूटिंग
कार्तिक और तृप्ति की आगामी रोमांटिक फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु करने जा रहे है। भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगस्त, 2024 में शुरू हो जाएगी।
कार्तिक और तृप्ति को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और दोनों ने इसके लिए हामी भर दी है।
बेशक इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा ना उठा हो, लेकिन ऐसी चर्चा है कि यह अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अनुराग
'मेट्रो..इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं अनुराग
'गैंगस्टर', 'बर्फी' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग बसु पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'मेट्रो..इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 29 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है।
यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख भी दिखाई देंगे।