कार्तिक से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, इस साल युवा अभिनेताओं की इन फिल्मों पर लगा है दांव
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में बॉलीवुड के कई युवा अभिनेताओं की फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्माें में अभिनेताओं के अलग-अलग रंग नजर आएंगे। कॉमेडी से लेकर ड्रामा, एक्शन लगभग हर जॉनर की फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं।
इस साल जिन युवा अभिनेताओं की फिल्में रिलीज होने वाली हैं, उसमें कार्तिक आर्यन से लेकर टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारे शुमार हैं।
आइए जानते हैं कौन किस फिल्म के साथ हाजिर होने वाला है।
#1
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म 'शहजादा' का भले ही बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ हो, लेकिन वह युवा पीढ़ी के सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसे में उनकी फिल्मों का इंतजार प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं।
कार्तिक जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे। वह निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी उनके पास है। इसके अलावा कार्तिक फिल्म 'आशिकी 3' का हिस्सा हैं।
#2
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा OTT पर भी कदम रखने वाले हैं। वह रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के जरिए डिजिटल जगत में पदार्पण कर रहे हैं।
उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो सिद्धार्थ, करण जौहर की एक्शन फ्रेंचाइजी 'योद्धा' का हिस्सा हैं। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन होंगे। यह करण के करियर की पहली एक्शन फिल्म है।
सिद्धार्थ 'राउडी राठौर 2' में भी नजर आ सकते हैं।
#3
वरुण धवन
वरुण धवन साल में कई फिल्में करते हैं। पिछले साल भी उनकी कई फिल्में आईं। हालांकि, बीता साल वरुण के लिए खास नहीं रहा क्योंकि उनकी किसी भी फिल्म को दर्शकों से हरी झंडी नहीं मिली।
इस साल वह 'बवाल' लेकर आ रहे हैं, जिसके निर्देशक नितेश तिवारी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में वरुण की जोड़ी जान्हवी कपूर के साथ जमी है।
'भेड़िया 2' का भी ऐलान हो गया है, लेकिन यह फिल्म 2024 में आएगी।
#4
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना को पिछले साल 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'अनेक', 'डॉक्टर जी' और 'एन एक्शन हीरो' जैसी फिल्मों में देखा गया, लेकिन अफसोस उनकी किसी भी फिल्म ने कमाल नहीं किया। हालांकि, आयुष्मान के काम की तारीफ जरूर हुई।
अब आयुष्मान अपनी हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे, जिसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। इसके टीजर और पोस्टर दर्शकाें को बेहद पसंद आए हैं।
यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है।
#5
विक्की कौशल
विक्की कौशल को भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बन रही फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा जाएगा। यह 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।
इसके अलावा विक्की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। वह आनंद तिवारी की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम कर रहे हैं।
उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में भी देखा जाएगा। फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' भी विक्की के खाते से जुड़ी है।
जानकारी
टाइगर श्रॉफ और ईशान खट्टर
टाइगर श्रॉफ फिल्म 'गणपत' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसका पहला भाग 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है, वहीं ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' लाइन में है।