LOADING...
'अमरन' के निर्देशन राजकुमार पेरियासामी से बातचीत कर रहे कार्तिक आर्यन, सामने आई ये जानकारी
राजकुमार पेरियासामी की फिल्म में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

'अमरन' के निर्देशन राजकुमार पेरियासामी से बातचीत कर रहे कार्तिक आर्यन, सामने आई ये जानकारी

Aug 06, 2025
12:30 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। आने वाले समय में कार्तिक एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। फिलहाल उनके खाते से कई बड़ी फिल्में जुड़ी हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि कार्तिक अपनी अगली फिल्म के लिए निर्देशक राजकुमार पेरियासामी से बातचीत कर रहे हैं। आइए जानें क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

फिल्म में अक्षय खन्ना भी आएंगे नजर

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्देशक राजकुमार पेरियासामी बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखने की योजना बना रहे हैं। उन्हें 'रंगून' और 'अमरन' जैसी तमिल फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि पेरियासामी की पहली बॉलीवुड फिल्म में कार्तिक मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बातचीत चल रही है। कार्तिक के अलावा निर्देशक अभिनेता अक्षय खन्ना से भी बातचीत कर रहे हैं।

फिल्म

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

पेरियासामी चाहते हैं कि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म में कार्तिक और अक्षय नजर आए। दोनों को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है, लेकिन उन्होंने अनुबंध में हस्ताक्षर नहीं किए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी । पेरियासामी की इस फिल्म को आप हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की घोषणा जल्द हो सकती है।