LOADING...
'ठग लाइफ': सुप्रीम कोर्ट से कमल हासन को राहत, कर्नाटक में फिल्म रिलीज की मिली मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट से कमल हासन को राहत (तस्वीर: एक्स/@ikamalhaasan)

'ठग लाइफ': सुप्रीम कोर्ट से कमल हासन को राहत, कर्नाटक में फिल्म रिलीज की मिली मंजूरी

Jun 19, 2025
01:51 pm

क्या है खबर?

तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन कन्नड़-तमिल टिप्पणी विवाद की वजह से इसे कर्नाटक में रिलीज नहीं किया गया। अब हासन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। दरअसल, 'ठग लाइफ' के कर्नाटक में रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। 19 जून को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है।

फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कर्नाटक सरकार से कहा कि अगर फिल्म को लेकर कोई हिंसा होती है तो वह आपराधिक कानूनों के तहत उचित कार्रवाई करें। अदालत ने कहा, "यह सुनिश्चित करना राज्य का काम है कि हिंसा करने वालों पर कार्रवाई करे। हम ऐसा नहीं होने दे सकते। सिर्फ एक बयान की वजह फिल्म की रिलीज पर रोक लगाना गलत है।" कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया है कि वह अपने नागरिकों को सुरक्षा देंगे।

विवाद

ऐसा क्या बोल गए हासन?

गौरतलब है कि कमल ने 'ठग लाइफ' के एक कार्यक्रम में कहा था कि कन्नड़ भाषा, तमिल से जन्मी है, जिसके बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों ने खूब विरोध जताया। बाद में, कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने राज्य में फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि, हासन ने कहना है कि उनके बयान को गलत समझा गया है। 'ठग लाइफ' की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशन की कमान मणिरत्नम ने संभाली है।