फिर विवादों में फंसी कंगना रनौत, कर्नाटक की अदालत ने दिए FIR दर्ज करवाने के आदेश
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रही है। अपनी फिल्मों से ज्यादा वह बेबाक बयानों के चलते चर्चा में है। अब उनके एक ट्वीट के कारण कर्नाटक के तुमकुर जिले के एक जुडिशियल मजिस्ट्रेट ने कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। अदालत में कहा गया कि उन्होंने अपने एक ट्वीट में कृषि बिल का विरोध करने वालों देशभर के किसानों का अपमान किया है।
कंगना पर लगा किसानों को आतंकवादी कहने का आरोप
गौरतलब है कि वकील रमेश नाइक ने कंगना के ट्वीट पर शिकायत दाखिल की थी। अब अदालत ने इसी के आधार पर कंगना के खिलाफ क्याथासंदरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। नाइक के अनुसार अभिनेत्री ने किसानों को आतंकवादी कहते हुए अपमानित किया है। उन्होंने कंगना पर IPC की धारा 153A (नफरत फैलान), 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना) और 108 (अपराध को बढ़ावा देने) के तहत कार्रवाई की मांग की थी।
कंगना ने दी ट्वीट पर सफाई
दरअसल, हाल ही में कंगना के ट्वीट पर एक अंग्रेजी वेबसाइट ने दावा किया था कि इसमें उन्होंने कृषि बिल का विरोध करने वाले किसानों को आतंकवादी कहा है। जिसके बाद कंगना ने वेब साइट को फटकार भी लगाई। अब अभिनेत्री ने अपना विवादित ट्वीट शेयर करते हुए कहा है कि अगर कोई उनके ओरिजिनल ट्वीट में यह साबित कर दे कि उन्होंने किसानों को आतंकी कहा है तो वह माफी मांगकर हमेशा के लिए ट्वीटर छोड़ने को तैयार हैं।
देखिए कंगना रनौत के ट्वीट
कंगना के Pok वाले बयान पर भी हुआ था बवाल
पिछले दिनों कंगना मुंबई को PoK कहने पर भी सुर्खियों में आई थीं। इस कारण उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच काफी बहस हुई। इसके बाद BMC ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की, जिस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC को फटकार भी लगाई।
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं कंगना
इन विवादों से अलग कंगना के फिल्मी करियर की बात की जाए तो पिछले काफी समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' की तैयारियों में व्यस्त चल रही हैं। इसके बाद उन्हें 'तेजस' और 'धाकड़' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा खबर है कि हाल ही में अनुराग बासु ने भी कंगना को अपनी अगली फिल्म 'इमली' के लिए साइन कर लिया है। वहीं, अभिनेत्री 'अपराजित अयोध्या' नाम से एक फिल्म का निर्देशन भी करने वाली हैं।