
करिश्मा कपूर बोलीं- कपूर खानदान की बहू-बेटियों पर कभी नहीं लगी कोई पाबंदी
क्या है खबर?
कपूर परिवार का हिंदी सिनेमा से अटूट रिश्ता रहा है।
पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक इस हिंदी सिनेमा से इसकी सभी पीढ़ियां जुड़ी रहीं हैं और सभी ने बॉलीवुड को और ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना पूरा योगदान दिया है, लेकिन इस कपूर खानदान में एक अनकहा नियम भी था। वो ये कि परिवार की बहू, बेटियां फिल्मों में काम नहीं करेंगी।
अब कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शो
जाकिर खान के शो में शामिल हुईं करिश्मा
इन दिनों करिश्मा 'इंडियाज बेस्ट डांसर-4' में जज की कुर्सी संभाल रही हैं। उनके साथ गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी इस शो का हिस्सा हैं। हाल ही में ये सभी जाकिर खान के कॉमेडी शो 'आपका अपना जाकिर' में पहुंचे।
यहां सभी ने मस्ती के साथ ही अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी पर भी बात की। इसी शो में में जाकिर ने करिश्मा से पूछा कि क्या कपूर खानदान में महिलाओं के फिल्मों में काम करने पर रोक थी?
खुलासा
करिश्मा ने कहा- मेरी मां और नीतू आटी ने अपनी मर्जी से सबकुछ किया
करिश्मा ने जाकिर को जवाब दिया, "जब मेरी मम्मी और नीतू आंटी की शादी हुई थी, तब वो पूरी तरह से उनकी पसंद थी कि वो घर बसाना चाहती थीं। उन्हें बच्चे करने थे। वो उनकी मर्जी थी। उनका शादी के बाद भी करियर अच्छा रहा था तो वो उनकी खुद की इच्छा थी। उसी समय में शम्मी अंकल और शशि अंकल की पत्नी गीता जी और जेनिफर आंटी, उन्होंने शादी के बाद भी काम किया है।"
करियर
कपूर खानदान में सबको रही अपना करियर चुनने की आजादी- करिश्मा
करिश्मा बोलीं, "ऐसी कोई बात नहीं है कि कपूर खानदान में शादी के बाद एक्टिंग नहीं कर सकते या कपूर लड़कियां फिल्मों में काम नहीं कर सकती हैं। ऐसी किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी। मेरी शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी तो इसलिए मैं एक्टिंग जगत में आई। वैसे ही करीना कपूर और रणबीर भी एक्टिंग की दुनिया में आए, लेकिन रिद्धिमा कपूर को अभिनय में दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए उसने कुछ और करियर विकल्प चुना।"
पहली फिल्म
करिश्मा ने इस फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम
करिश्मा ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम कैदी' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वह अपने बॉलीवुड करियर में 'अनाड़ी', 'दीवाना', 'अंदाज', 'कुली नंबर 1', 'राजा हिंदुस्तानी', 'हीरो नंबर 1', 'फिजा' और 'जुड़वा' जैसी कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
करिश्मा को आखिरी बार फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था, वहीं अब वह 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का हिस्सा हैं। इस रिएलिटी शो में करिश्मा ने अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की जगह ली है।