Page Loader
करिश्मा तन्ना की फिल्म 'स्कूप' का ट्रेलर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
करिश्मा तन्ना की 'स्कूप' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@karishmaktanna)

करिश्मा तन्ना की फिल्म 'स्कूप' का ट्रेलर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

May 15, 2023
12:28 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना धीरे-धीरे OTT पर अपने पैर पसार रही हैं। पिछली बार उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'हश-हश' में देखा गया था, जिसे दर्शकों द्वारा ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। अब करिश्मा जल्द फिल्म 'स्कूप' में नजर आएंगी, जिसका ट्रेलर निर्माताओं ने सोमवार को जारी कर दिया है। इसमें करिश्मा क्राइम पत्रकार की भूमिका में जच रही हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प और सस्पेंस से भरपूर लग रहाहै।

करिश्माा

फिल्म 'स्कूप' में नजर आएंगे ये कलाकार

'स्कूप' का प्रीमियर 2 जून को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। यह फिल्म निपुण द्वारा निर्देशित है, जबकि इसका निर्माण हंसल मेहता ने किया है। 'स्कूप' वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। इसमें करिश्मा के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी और हरमन बावेजा भी अहम भूमिकाओं में हैं। करिश्मा ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद करिश्मा ने भारतीय सिनेमा की ओर रुख किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट