
करिश्मा तन्ना के पास नहीं ढंग का काम, बाेलीं- काबिलियत दिखाने के बावजूद कीमत चुका रही
क्या है खबर?
अभिनेत्री करिश्मा तन्ना टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार हैं। वह अब तक कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं।
हालांकि, पिछले 4 साल से करिश्मा टीवी से दूर हैं। उधर OTT पर भी उन्हें 2 साल पहले देखा गया था।
करिश्मा के प्रशंसक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि आखिर क्यों वह किसी शो या सीरीज में नजर नहीं आ रही हैं।
वजह
करिश्मा क्यों नहीं कर रहीं काम?
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में जब करिश्मा से उनके गायब होने की वजह पूछी गई तो वह बोलीं, "मुझे नहीं पता। मरे पास सचमुच कोई जवाब नहीं है। लंबे समय बाद मेरे पास 'स्कूप' के रूप में एक ऐसी स्क्रिप्ट आई थी, जिसके जरिए मुझे अपना अभिनय कौशल दिखाने का मौका मिला। अगर सही स्क्रिप्ट लिखी जाती है तो निर्देशक इसे और भी ऊंचे स्तर पर ले जा सकते हैं। मैं ऐसे ही काम का इंतजार कर रही हूं।"
दो टूक
"दिखा चुकी हूं कि मैं कितनी काबिल हूं"
अभिनेत्री बोलीं, "मुझे प्रस्ताव मिले, लेकिन किसी कारण से... मुझे जो मिला, उसे हां कहने का मन नहीं कर रहा है। मैंने यह करके दिखाया है कि मैं क्या कर सकती हूं और कितनी सक्षम हूं। 'स्कूप' के बाद ऐसे ही किरदार मिलने की उम्मीद थी, जिनमें एक कलाकार के रूप में मैं अपना दम दिखा सकूं।"
करिश्मा ने बताया कि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए वह अब ऐसे प्रोजेक्ट साइन करने के लिए मजबूर हैं, जो निराशाजनक हैं।
चाहत
मैं सेट पर वापस आना चाहती हूं- करिश्मा
करिश्मा ने कहा, "मैं ऐसी स्क्रिप्ट की उम्मीद करती हूं, जिसके साथ मैं न्याय कर सकूं। इंतजार कभी-कभी निराश करने वाला भी होता है। मैं सेट पर वापस आना चाहती हूं। फिर से स्क्रिप्ट पकड़ना चाहती हूं, कैमरे का सामना करना चाहती हूं और निर्माता-निर्देशक के बीच रहना चाहती हूं, लेकिन जब आप 'स्कूप' जैसा शो करते हैं तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है, जैसे मैं चुका रही। यह शायद कुछ अच्छे के लिए इंतजार करने का खेल है।"
उलझन
इस कशमकश में हैं करिश्मा
अभिनेत्री आगे कहती हैं, "मैं बहुत सारी मिली-जुली भावनाओं से गुजर रही हूं। कभी-कभी मुझे लगता है कि जो भी अगला आएगा, मैं उसे करूंगी। फिर मुझे संदेह होता है कि मैं सेट पर खुश रहूंगी या नहीं।"
बता दें कि जिग्ना वोरा मामले पर बनी हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कूप' में करिश्मा ने लीड रोल किया था। उनके काम की खूब तारीफ भी हुई, लेकिन 2023 में आई इस सीरीज के बाद उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला।
लोकप्रियता
किसी परिचय की मोहताज नहीं करिश्मा
2001 में करिश्मा ने धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इंदू बनकर टीवी पर कदम रखा था और वो हर घर की दुलारी बन गई थीं।
फिर 'पालकी' से लेकर 'नागिन 3' और 'कयामत की रात' जैसे धारावाहिकों ने उन्हें स्टार का दर्जा दिया।
करिश्मा ने 'बिग बॉस 8' में पहली रनर-अप और 'खतरों के खिलाड़ी 10' में विजेता बनकर अपना दम दिखाया, लेकिन अफसोस खूबसूरत और हुनरमंद करिश्मा को अपनी पसंद का काम नहीं मिल रहा है।