
करिश्मा तन्ना के घर 5 फरवरी को बजेगी शहनाई, दो तरह से निभाएंगी शादी की रस्में
क्या है खबर?
अभिनेत्री करिश्मा तन्ना काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। भले ही खुद करिश्मा ने अपनी शादी की तैयारियों पर चुप्पी साधी हुई हो, लेकिन आए दिन उनकी शादी से जुड़े नए अपडेट सामने आ रहे हैं।
फैंस करिश्मा को दुल्हन के लिबास में देखने के लिए बेताब हैं। खबर है कि करिश्मा 5 फरवरी को अपने मंगेतर वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
गुजराती और साउथ इंडियन स्टाइल में होंगे रीति-रिवाज
ईटाइम्स की रिपोर्ट में करिश्मा की दोस्त के हवाले से लिखा गया है कि 5 फरवरी को सुबह पहले हल्दी और फिर शादी का कार्यक्रम चलेगा। करिश्मा खुद अपनी शादी की तैयारी पर नजर रख रही हैं।
करिश्मा गुजराती हैं तो शादी की रस्में गुजराती और साउथ इंडियन स्टाइल में होंगी, क्योंकि वरुण दक्षिण भारतीय हैं। वह कर्नाटक के बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए करिश्मा उनकी तरफ के रीति-रिवाजों को भी अपनी शादी का हिस्सा बनाना चाहती हैं।
तैयारी
अपनी शादी के कपड़ों की प्लानिंग में लगी हैं करिश्मा
अभिनेत्री की दोस्त ने कहा कि करिश्मा कुछ समय से अपनी शादी के कपड़ों की प्लानिंग कर रही हैं। वह वरुण और अपने ससुरालवालों के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने एक कांजीवरम साड़ी ली है, जिसपर गोल्ड कढ़ाई हो रखी है।
अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने साउथ इंडियन स्टाइल के गहने भी लिए हैं। करिश्मा इस साड़ी को अपनी विदाई के बाद पहनने वाली हैं, जब वह अपने नए घर में कदम रखेंगी।
योजना
कोरोना वायरस की वजह से शादी में शामिल होंगे केवल 50 मेहमान
करिश्मा और वरुण मुंबई में शादी करने वाले हैं। हालांकि, पहले दोनों ने एक ग्रैंड वेडिंग करने की योजना बनाई थी।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए करिश्मा और वरुण की शादी बड़े स्तर पर होना संभव नहीं है।
कोविड नियमों का पालन करते हुए शादी की लिस्ट में मौजूद मेहमानों में कटौती करके इस लिस्ट को केवल 50 मेहमानों तक सीमित रखा गया है।
सगाई
नवंबर में की थी करिश्मा-वरुण ने सगाई
वरुण-करिश्मा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।
फिर खबर आई कि दोनों ने एक नई शुरुआत करते हुए 12 नवंबर को सगाई कर ली है।
जहां करिश्मा ने सोशल मीडिया पर एक केक की फोटो शेयर की थी, जिस पर लिखा था बधाई, वहीं वरुण ने करिश्मा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर साझा की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
करिश्मा ने धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से छोटे पर्दे पर अपना करियर शुरू किया था। वह 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर रह चुकी हैं। दूसरी तरफ वरुण एक बिजनेसमैन हैं। 2010 से वह VB क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं।