LOADING...
'करिश्मा का करिश्मा' फेम झनक शुक्ला ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, साझा की तस्वीरें
झनक शुक्ला ने की सगाई (फोटो: इंस्टाग्राम/@jhanakshukla)

'करिश्मा का करिश्मा' फेम झनक शुक्ला ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, साझा की तस्वीरें

Jan 09, 2023
03:28 pm

क्या है खबर?

90 के दशक का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक 'करिश्मा का करिश्मा' में मुख्य भूमिका निभाने वाली झनक शुक्ला फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई कर ली है। झनल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'आखिरकार इसे आधिकारिक कर रही हूं। रोका हो गया।' पोस्ट पर श्रीति झा, कंवर ढिल्लों, मोहित हीरानंदानी, अविका गोर समेत कई सितारों ने कमेंट कर बधाई दी है।

झनक

पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं स्वप्निल सूर्यवंशी

झनक ने शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' में काम किया था। इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। एक इंटरव्यू में झनल ने बताया था कि उन्होंने अभिनय के बावजूद पढ़ाई को ज्यादा अहमित दी। यही वजह थी कि उन्होंने फिल्मों और टीवी की दुनिया से ब्रेक लिया। वहीं स्वप्निल पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

Instagram Post