दूसरी बार मां बनने के बाद हंसल मेहता की फिल्म से वापसी कर सकती हैं करीना
क्या है खबर?
करीना कपूर ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन के बदौलत एक्टिंग की दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया है। करीना ने 21 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था।
खबर आई थी कि अपनी डिलीवरी के एक महीने बाद करीना अपने प्रोजेक्ट के काम में लग गई हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि करीना अपनी डिलीवरी के बाद हंसल की मेहता की आगामी फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं।
रिपोर्ट
2022 में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्कैम 1992' के निर्देशक हंसल के आगामी प्रोजेक्ट के साथ करीना वापसी कर सकती हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हो सकती है।
फिल्म की कहानी और बाकी कलाकारों के फिल्म में शामिल होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
सूत्र ने बताया कि करीना ने करीब सभी दिग्गज निर्देशकों के साथ काम किया है। ऐसे में हंसल के साथ काम करने के लिए वह स्वाभाविक तौर पर उत्साहित होंगी।
सूचना
मां की जिम्मेदारी के कारण लंबा शेड्यूल नहीं चाहती करीना
इस प्रोजेक्ट को कम समय में जल्दी फिल्माने की योजना बनाई जा रही है। करीना एक मां के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के कारण फिल्म का लंबा शेड्यूल नहीं चाहती हैं।
सैफ अली खान और करीना की शादी 2012 में हुई थी और उनका एक बेटा तैमूर अली खान है, जिसका जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था।
महिला दिवस के मौके पर करीना ने अपने नए बेबी ब्वॉय की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
जानकारी
करीना को कुकिंग शो की शूटिंग के दौरान किया गया था स्पॉट
करीना ने मार्च के आखिरी महीने में डिलीवरी के एक महीने बाद अपने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया था। अभिनेत्री को मुंबई के बांद्रा मे स्पॉट किया गया था, जहां वह प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए गई थीं।
करीना को हल्के नीले रंग के लिबाज में देखा गया था। करीना को एक सेलिब्रिटी कुकिंग शो की शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था।
उन्होंने डिस्कवरी+ के कुकिंग शो 'स्टार वर्सेज फूड' की शूटिंग को शुरू किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करीना
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें आमिर खान के साथ मुख्य किरदार में देखा जाएगा।
उनके अलावा इसमें मोना सिंह भी अहम भूमिका में दिखेंगी।
इसके अलावा करीना को करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तख्त' में भी देखा जा सकता है। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।