फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का बोलबाला, करीना कपूर भी छाईं
दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कभी अपने लाइव शो को लेकर तो कभी अपनी बयानबाजी के चलते। अब एक बार फिर दिलजीत सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर OTT पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में उनकी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की खूब धूम रही। इसने कई श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए। उधर करीना कपूर को OTT पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है।
'अमर सिंह चमकीला' का दबदबा
फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स के 5वें संस्करण का आगाज 1 दिसंबर को हुआ। समारोह में 'अमर सिंह चमकीला' को सर्वश्रेष्ठ वेब ओरिजनल फिल्म का पुरस्कार मिला, वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिलजीत की झोली में गया। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब इसी फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली को मिला तो सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड म्यूजिक और सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक एल्बम के लिए एआर रहमान ने पुरस्कार अपने नाम किया। फिल्म ने बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट साउंड और बेस्ट डायलॉग के लिए भी पुरस्कार जीता।
करीना बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2024 में करीना कपूर का जलवा भी देखने को मिला। उन्हें फिल्म 'जाने जान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान 'जाने जान' को तो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इसी फिल्म के लिए जयदीप अहलावत को मिला, वहीं बेस्ट न्यूकमर डायरेक्टर का पुरस्कार अर्जुन वरैन सिंह ने फिल्म 'खो गए हम कहां' के लिए जीता। बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का खिताब सुहाना खान की पहली फिल्म 'द आर्चीज' को मिला।
अनन्या पांडे को भी मिला पुरस्कार
क्रिटिक्स श्रेणी में अनन्या पांडे ने फिल्म 'खो गए हम कहां' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है तो इसी श्रेणी में बेस्ट सीरीज का खिताब 'गन्स एंड गुलाब्स' को मिला। बेस्ट सीरीज का खिताब आदित्य चोपड़ा की 'द रेलवे मैन' को मिला तो बेस्ट एक्टर/सीरीज की श्रेणी में 'बंबई मेरी जान' के लिए केके मेनन को मिला। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज 'महारानी सीजन 3' के लिए जीता।
अन्य श्रेणियों में मिले पुरस्कार
अन्य श्रेणियों की बात करें तो आर माधवन ने 'द रेलवे मेन' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता तो वहीं बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी सीरीज की श्रेणी में राजकुमार राव को सम्मानित किया गया। बेस्ट एक्ट्रेस इस ड्रामा सीरीज के लिए मनीषा कोइराला को पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के लिए मिला। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार कॉमेडी सीरीज की श्रेणी में फैसल मलिक ने 'पंचायत सीजन 3' के लिए जीता।