दूसरे बच्चे के माता-पिता बने करीना और सैफ, अभिनेत्री ने बेटे को दिया जन्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान एक बार फिर मां बनी हैं। 21 फरवरी की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया है।
करीना कपूर को शनिवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि करीना और उनके नवजात बेटे की सेहत पूरी तरह से ठीक है।
अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने करीना को बेटा होने की खबर शेयर की है।
जानकारी
अगस्त में इस तरह दी थी दूसरे बच्चे की खुशखबरी
अगस्त में दूसरे बच्चे का ऐलान करते हुए सैफ और करीना ने कहा था, "हमें ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक और सदस्य जुड़ने वाला है। सभी शुभचिंतकों को हमें लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद।"
परिवार
पहले से एक बेटे के माता-पिता हैं करीना और सैफ अली खान
बता दें कि सैफ और करीना की शादी 2012 में हुई थी और उनका एक बेटा तैमूर अली खान है, जिसका जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था।
नन्हें तैमूर जब से पैदा हुए हैं तभी से अपनी क्यूटनेस के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, अब कैमरे के सामने भी वह बिना किसी झिझक के आते हैं।
करीना भी अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तैमूर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
सक्रियता
प्रेग्नेंसी के दौरान सक्रिय रहीं करीना, किताब भी लिखी
अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर पूरी तरह सक्रिय रही थी। इस दौरान उन्होंने योग करते हुए भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी।
इसके अलावा उन्होंने इस समय का इस्तेमाल करते हुए एक किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' भी लिखी है। करीना ने इस किताब में तैमूर के जन्म से पहले नौ महीने की प्रेग्नेंसी से लेकर दूसरी बार मां बनने तक के अनुभवों को लिखा है। यह किताब इसी साल लॉन्च होगी।
जानकारी
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं करीना
करीना के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उन्हें आमिर खान के साथ मुख्य किरदार में देखा जाएगा। उनके अलावा इसमें मोना सिंह भी अहम भूमिका में दिखेंगी।
परिवार
अमृता सिंह से भी हैं सैफ को दो बच्चे
करीना, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। उनसे पहले वह अभिनेत्री अमृता सिंह से भी शादी कर चुके हैं, जिसने उन्हें दो बच्चे बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान है।
सारा आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं, इब्राहिम भी कुछ समय से बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।