
करीना कपूर ने आज तक क्यों नहीं की एक्शन फिल्में? खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनेत्री करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं।
उन्होंने बॉलीवुड को कई सपुरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'कभी खुशी कभी गम', 'यादें', '3 इडियट्स', 'चमेली' और 'मुझसे दोस्ती करोगी' आदि शामिल हैं।
हालांकि, करीना ने अपने अब तक के करियर कोई एक्शन फिल्म नहीं की है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह बड़े पर्दे पर एक्शन सीन्स करने से कतराती हैं, क्योंकि इसके लिए स्टंट करने पड़ते हैं।
करीना
करीना कपूर ने कही ये बात
करीना ने कहा, "मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि मैं एक्शन के लिए तैयार नहीं हूं। मैं एक्शन सीन्स में स्टंट करने से कतराती हूं। बॉलीवुड में कई सितारे एक्शन से भरपूर भूमिकाएं निभा चुके हैं, लेकिन मैंने आज तक कोशिश ही नहीं की। मुझे नहीं पता कि मैं एक्शन कर पाऊंगी या नहीं, लेकिन मुझे पता है कि मैं इसमें अच्छी नहीं लगूंगी।"
फिलहाल, करीना 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' को लेकर चर्चा में हैं।