करीना कपूर के पास है इतनी संपत्ति, कई महंगी गाड़ियों की हैं मालकिन
करीना कपूर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ-साथ दिलकश अदाओं से करोड़ों लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में वह भारतीय सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में भी शामिल हैं। करीना आज (21 सितंबर) अपना 43 जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे बताने जा रहे हैं।
एक फिल्म के लिए इतने करोड़ रुपये लेती हैं करीना
करीना कमाई के मामले में पति सैफ अली खान से कम नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रिफ्यूजी' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना 440 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई मॉडलिंग, विज्ञापन और अवॉर्ड शो से होती है। करीना प्रति फिल्म के लिए निर्माताओं से 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। आज की तारीख में उनकी सालाना आय लगभग 73 करोड़ रुपये से अधिक है।
करीना के पास हैं ये गाड़ियां
करीना मुंबई में सैफ और दोनों बच्चों (जेह और तैमुर) के साथ एक आलीशान घर में रहती है, जिसकी कीमत 55 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके मुंबई में भी कई फ्लैट हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। करीना महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज S-क्लास (1.40 करोड़ रुपये), लेक्सस LX 470 (2.32 करोड़ रुपये), ऑडी Q7 (1.12 करोड़ रुपये) और रेंज रोवर स्पोर्ट SUV (1 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।