
करीना कपूर फंसी, किताब में 'बाइबल; शब्द इस्तेमाल करने पर हाई कोर्ट का नोटिस
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'क्रू' और फिर UNICEF इंडिया का नेशनल एंबेसडर बनने के लिए चर्चा में रही करीना कपूर आज एक बार फिर मीडिया खबरों में हैं।
हालांकि, इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनके प्रशंसकों को परेशान कर सकती है।
दरअसल, अभिनेत्री अपनी किताब 'करीना कपूर प्रेग्नेंसी बाइबल' के चलते कानूनी पचड़े में फंस गई हैं।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने करीना को एक कानूनी नोटिस जारी किया है।
खबर
क्यों भेजा गया करीना को नोटिस?
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने करीना को उनकी 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल' के खिलाफ दायर एक याचिका के संबंध में नोटिस भेजा है।
यह नोटिस जबलपुर निवासी वकील क्रिस्टोफर एंथोनी द्वारा दायर की गई याचिका के तहत भेजा गया है। इसमें उन्होंने करीना पर इस पुस्तक के जरिए ईसाई समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।
पुस्तक के शीर्षक में 'बाइबल' शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने चिंता जताई है, जो ईसाई धर्म की प्रमुख किताब है।
विस्तार
करीना से कोर्ट ने मांगा जवाब
एंथोनी ने दावा किया है कि 'बाइबल' शब्द का शामिल होना ईसाई समुदाय के लिए अपमानजनक है।
उन्होंने कहा, 'बाइबल दुनियाभर में ईसाई धर्म की पवित्र किताब है और करीना की प्रेग्नेंसी की तुलना इससे करना गलत है।' याचिका में अभिनेत्री और पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मांग की है।
कोर्ट ने 'बाइबल' शब्द का इस्तेमाल करने के लिए अभिनेत्री से जवाब मांगा। किताब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विक्रेताओं को नोटिस भेजा गया।
किताब
कब आई थी करीना की किताब?
बता दें, साल 2021 में प्रकाशित 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल' की प्रेग्नेंसी की यात्रा की जानकारी पाठकों को देती है। इसे करीना ने खुद लिखा है और इसके जरिए उन्होंने गर्भवती महलिाओं को सलाह दी हैं।
शुरुआत में याचिकाकर्ता ने अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की थी। हालांकि, यह याचिका खारिज कर दी गई थी तो एंथोनी ने अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
फिल्में
इन फिल्मों में दिखेंगी करीना
करीना की आगामी फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सिंघम अगेन' में एक्शन अवतार में दिखाई देंगी। इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
इसके अलावा चर्चा है कि करीना अपनी हिट फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल में भी नजर आ सकती हैं। वह इसे लेकर कई बार उत्साह भी जाहिर कर चुकी हैं।