करीना कपूर ने दादा राज कपूर को ऐसे किया याद, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) का समापन हो गया है। इस समारोह का आयोजन रविवार (9 मार्च) को जयपुर में किया गया, जहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं और बीती शाम को यादगार बना दिया।
25वें IIFA अवॉर्ड्स में करीना कपूर ने अपने दादा और दिवंगत अभिनेता राज कपूर की श्रद्धांजलि दी।
इस समारोह में करीना ने राज कपूर की फिल्मों के सुपरहिट गानों पर डांस किया, जिसमें 'मेरा जूता है जापानी' और 'प्यार हुआ इकरार हुआ' शामिल हैं।
वीडियो
वीडियो हो रहा वायरल
करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'मेरा जूता है जापानी' और 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने दादा राज कपूर का गेटअप लिया था।
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'करीना ने लाइमलाइट लूट ली।'
एक अन्य वीडियो में करीना को सफेद साड़ी पहन 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Carrying her grandfather's legacy & how.🥺❤️🙌
— Mahmud (@MahmudHasanFuad) March 9, 2025
The worthy successor of the Kapoor Family.❤️🔥#KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/e1EQRELWGI