Page Loader
करीना ने दी उर्फी जावेद की हिम्मत की दाद, बोलीं- इसी का नाम तो फैशन है
करीना कपूर खान ने की उर्फी जावेद के फैशन की तारीफ

करीना ने दी उर्फी जावेद की हिम्मत की दाद, बोलीं- इसी का नाम तो फैशन है

Mar 29, 2023
05:16 pm

क्या है खबर?

एक तरफ जहां अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने फैशन और बोल्डनेस को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती है, वहीं करीना कपूर खान हैं, जो उनकी तारीफ करती नहीं थक रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंनें उर्फी के ड्रेसिंग सेंस, स्टाइल और फैशन की तारीफों के खूब पुल बांधे। अब जहां इससे उर्फी के आलाेचकों का पारा चढ़ गया है, वहीं करीना के मुंह से अपनी तारीफ सुन उर्फी सातवें आसमान पर हैं।

सराहनााा

करीना ने की उर्फी के फैशन की दिल खोलकर तारीफ

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा, "उर्फी बहुत कूल और शानदार हैं। मेरे में उर्फी जावेद जितनी हिम्मत नहीं है। वो लड़की सच में बहुत बहादुर है। मुझे लगता है कि जिस आत्मविश्वास के साथ वह अपने कपड़े पहनती हैं, वह अपने आप में ही बेहद अद्भुत है।" उन्होंने कहा, "फैशन का मतलब स्वतंत्रता और बोलने की अभिव्यक्ति से है। इंसान का आत्मविश्वास ही उसे सुंदर बनाता है और उर्फी का आत्मविश्वास सचमुच कमाल का है।"

पसंद

उर्फी के चलने का तरीका भी पसंद

करीना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, "उर्फी जैसा चाहती हैं, वैसा ही करती हैं और इसे ही तो फैशन कहा जाता है। उर्फी अपनी बॉडी दिखाने में सहज महसूस करती हैं, इसलिए वह ठीक वैसा ही करती हैं। आप जिसमें सहज महसूस करें, वो ही करें प्लीज।" उन्होंने कहा, "मैं खुद एक आत्मविश्वासी लड़की मानती हूं, इसलिए मैं उनके आत्मविश्वास की दाद देती हूं। मुझे उर्फी के आत्मविश्वास के साथ उनके चलने का तरीका भी बहुत पसंद है।"

प्रतिक्रिया

हवा में उड़ीं उर्फी

करीना के तारीफ करते ही उर्फी ने टि्वटर पर उनका शुक्रिया अदा कर लिखा, 'क्या? करीना ने कहा कि वह मुझे पसंद करती हैं। वाह, मुझे सचमुच विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा सच में हो रहा है।' इसके बाद उर्फी ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा, 'मुझे 4-5 दिन चाहिए इस बात पर विश्वास करने के लिए। जब क्वीन ही मुझे पसंद करती हैं तो किसी और की राय मेरे लिए बिल्कुल मायने नहीं रखती है।'

ट्विटर पोस्ट

उर्फी जावेद का पोस्ट

बुराई

रणबीर ने साधा था उर्फी के पहनावे पर निशाना

कुछ दिन पहले ही करीना के चचेरे भाई रणबीर कपूर ने साफ कहा था कि वह उर्फी के फैन नहीं हैं और उनका फैशन उन्हें बड़ा बेकार लगता है। खास बात यह है कि करीना के चैट शो में ही उन्होंने यह बात कही थी। बता दें कि अपने अतरंगी और आपत्तिजनक कपड़ो को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली उर्फी की तारीफ रणवीर सिंह भी कर चुके हैं। उनकी नजर में उर्फी फैशन आइकॉन हैं।

जानकारी

कौन हैं उर्फी?

उर्फी ने 2016 में शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह 'बेपनाह', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे धारावाहिकों का भी हिस्सा रहींं, लेकिन 'बिग बॉस OTT' से उर्फी चर्चा में आई थीं।