'डांस इंडिया डांस' में एक मिनट के करीना ले रहीं लाखों, जानें एक एपिसोड की फीस
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में टेलीविजन में डेब्यू किया है। करीना, जी टीवी के पॉपुलर डांस शो 'डांस इंडिया डांस' को जज कर रही हैं। करीना का टीवी डेब्यू सबसे ज्यादा सुर्खियों में उनकी फीस को लेकर रहा है। दरअसल, करीना अपने डेब्यू के साथ ही टेलीविजन की सबसे ज्यादा पेड एक्ट्रेस बन गईं हैंं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीना, 'डांस इंडिया डांस' के एक एपिसोड के लिए करोड़ों ले रही हैं।
प्रति एपिसोड करीना ले रही हैं तीन करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना, 'डांस इंडिया डांस' के एक एपिसोड के लिए तीन करोड़ ले रही हैं। एक हफ्ते में इसके दो एपिसोड आते हैं। ऐसे में करीना हर हफ्ते छह करोड़ घर ले जाती हैं जो वाकई में बड़ा अमाउंट है।
करीना लंदन में 'अंग्रेजी मीडियम' की कर रही हैं शूटिंग
जब मीडिया द्वारा करीना से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, "मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मैं अपने परिवार के साथ इस समय लंदन में हूं और इसे एन्जॉय कर रही हूं।" बता दें कि करीना अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग लंदन मेंं कर रही हैं। करीना के साथ उनके पति सैफ अली खान और उनका बेटा तैमूर खान भी वहीं हैं।
पूरी तरह से डिजर्व करती हूं फीस- करीना
वहीं, शो शुरू होने से पहले करीना ने कहा था, "फीस एक अच्छी राशि होनी चाहिए, क्योंकि आप टेलीविजन के लिए बहुत अधिक मेहनत करते हैं। अगर एक मेल जज को अच्छी फीस मिलती है तो एक फीमेल जज को क्यों नहीं।" करीना ने यह भी कहा था, "इसके लिए उन्हें बहुत सारा समय देना होगा। ऐसे में उन्हें जितना अमाउंट दिया जा रहा है उसको वह पूरी तरह से डिजर्व करती हैं।"
तैमूर के जन्म के बाद आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करतीं करीना
बातचीत में करीना ने यह भी बताया था कि इस शो से पहले भी उन्हें कई सारे टीवी के ऑफर आ चुके हैं। लेकिन उनके लिए काफी समय देना पड़ता, इसलिए मना कर दिया। करीना ने कहा था, "टीवी के लिए 12-14 घंटों का समय देना पड़ता है। लेकिन तैमूर के जन्म के बाद से मैं आठ घंटे से अधिक काम नहीं करती हूं। मैं एक कामकाजी मां हूं और मुझे बेटे के साथ घर पर रहना होता है।"
करीना के साथ बोस्को और रफ्तार भी जज कर रह हैं शो
'डांस इंडिया डांस' की बात करें तो इसका सातवां सीज़न पिछले महीने से ही शुरू हुआ है। इसके नए सीजन में करीना के साथ बतौर जज कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस और रैपर रफ्तार भी नजर आ रहे हैं।
करीना की जगह शो में अपकमिंग एपिसोड में मलाइका आएंगी नजर
वहीं, अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते करीना, 'डांस इंडिया डांस' के आने वाले एपिसोड में नहीं दिखाई देंगी। वह लंदन से मुंबई शूटिंग के लिए नहीं पहुंच पाएंगी। ऐसे में करीना की जगह शो में मलाइका अरोड़ा दिखाई देंगी। मालूम हो कि इससे पहले भी करीना शूटिंग के लए मुंबई नहीं पहुंच पाई थीं। ऐसे में उनकी बहन करिश्मा कपूर ने जज की कमान संभाली थी। हलांकि पिछले हफ्ते करीना, मुंबई पहुंचीं और शो की शूटिंग की थी।