
करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री करीना कपूर पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
फिल्म के निर्देशन की कमान हंसल मेहता ने संभाली है, वहीं एकता कपूर इसकी निर्माता हैं।
अब निर्माताओं ने 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
इस फिल्म में करीना एक दमदार पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी।
ट्रेलर
13 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'द बकिंघम मर्डर्स' एक जासूस मां जसमीत भामरा की कहानी है, जिसे अपने बच्चे को खोने के बाद 'बकिंघमशायर' में एक 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करनी है, जहां छोटे शहर का लगभग हर व्यक्ति संदिग्ध बन जाता है।
इस फिल्म के जरिए करीना बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रही हैं।
'द बकिंघम मर्डर' आगामी 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
करीना का दिखा दमदार अवतार
The trailer for #TheBuckinghamMurders is herehttps://t.co/Te6UNp8FUf
— Kareena Kapoor Khan FC (@KareenaK_FC) September 3, 2024
द बकिंघम मर्डर्स
अंग्रेजी में भी रिलीज होगी ये फिल्म
'द बकिंघम मर्डर्स' हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में रिलीज होने जा रही है। अंग्रजी संस्करण में भी फिल्म का ट्रेलर सामना आ गया है।
सिनेमाघरों में इस फिल्म अंग्रजी संस्करण में उपलब्ध होगा, वहीं भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म हिंदी में डब की जाएगी।
इस फिल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
बता दें कि 'द बकिंघम मर्डर्स' का 14 अक्टूबर, 2023 को 67वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।