
करीना कपूर साउथ में अपना सिक्का जमाने को तैयार, बोलीं- पहली बार ऐसा कुछ करूंगी
क्या है खबर?
करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'द क्रू' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में वह कृति सैनन और तब्बू के साथ नजर आने वाली हैं, जिसे देखने के लिए प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
बीते साल से अभिनेत्री के दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने की भी खबरें आ रही थीं, जिस पर अब उन्होंने मोहर लगा दी है।
दरअसल, करीना मशहूर अभिनेता यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से कन्नड़ सिनेमा का रुख करने जा रही हैं।
बयान
प्रशंसकों के सामने करीना ने जाहिर की खुशी
यश ने बीते साल 'टॉक्सिक' का ऐलान किया था, जिसमें करीना के शामिल होने की बात सामने आई थी। अब करीना ने जूम कॉल पर प्रशंसकों से बात करते हुए 'टॉक्सिक' की ओर इशारा किया।
उन्होंने कहा, "मैं एक बहुत बड़ी साउथ की फिल्म कर रही हूं। अब ये पैन इंडिया फिल्म है तो मुझे नहीं पता कि शूटिंग कहां होगी। मैं प्रशंसकों को यह बताने के लिए उत्साहित हूं कि यह पहली बार है, जब में ऐसा कुछ करूंगी।"
विस्तार
करीना से पहले इन अभिनेत्रियों के नामों पर थी चर्चा
'टॉक्सिक' में करीना और यश पहली बार साथ नजर आने वाले हैं, जिनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा।
हालांकि, पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि निर्माता यश के साथ साई पल्लवी और राशि खन्ना के नामों को लेकर चर्चा कर रहे थे, लेकिन दोनों ही अभिनेत्रियों के साथ बात नहीं बनी और वे फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं।
ऐसे में अब यश के साथ करीना ने साउथ सिनेमा की राह पकड़ ली।
कास्ट
शाहरुख निभा सकते हैं मेहमान की भूमिका
'टॉक्सिक' यश की 19वीं फिल्म है, जिसके नाम के ऐलान के साथ एक टीजर जारी किया गया था।
इसमें यश की पहली झलक दिखाई गई थी तो साथ ही DC कॉमिक्स के मशहूर खलनायक 'जोकर' सहित कई कॉमिक किरदार दिखाई दिए थे।
इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी गीतू मोहनदास को सौंपी गई है तो KVN प्रोडक्शन और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स इसके निर्माता हैं।
इसके अलावा शाहरुख खान भी फिल्म में मेहमान की भूमिका निभा सकते हैं।
आगामी फिल्में
सितारों की आने वाली फिल्में
करीना कीे 'द क्रू' 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसका निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और रिया कपूर इसकी निर्माता हैं। इसमें दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी शामिल हैं।
इसके अलावा करीना फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी दिखेंगी, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी।
उधर यश निर्देशक प्रशांत नील के साथ अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'KGF' का तीसरा भाग लेकर आएंगे। 'रॉकी भाई' की पर्दे पर वापसी काेेेेे भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
जानकारी
ये सितारे भी साउथ सिनेमा में करेंगे शुरुआत
शनाया कपूर, मोहनलाल के साथ फिल्म 'वृषभ' में दिखेंगी तो जाह्नवी कपूर फिल्म 'देवरा' में जूनियर एनटीआर और 'RC 16' में राम चरण के साथ नजर आएंगी। बॉबी देओल फिल्म 'कंगुवा', इमरान हाशमी 'दे कॉल मी OG' और सैफ अली खान 'देवरा' का हिस्सा हैं।