LOADING...
करीना कपूर ने बहन करिश्मा पर लुटाया प्यार, सैफ अली खान संग साझा की अनदेखी तस्वीर
करीना कपूर ने बहन करिश्मा को दी जन्मदिन की बधाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर ने बहन करिश्मा पर लुटाया प्यार, सैफ अली खान संग साझा की अनदेखी तस्वीर

Jun 25, 2025
01:14 pm

क्या है खबर?

90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर 25 जून को 51 साल की हो चुकी हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी बहन को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। करीना ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर करिश्मा की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ करीना ने करिश्मा और सैफ के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है।

तस्वीर

जन्मदिन मुबारक हो मेरी लोलो- करीना 

तस्वीर साझा करते हुए करीना ने लिखा, 'ये आप दोनों की मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है। दुनिया की सबसे मजबूत और सबसे अच्छी लड़की के लिए... हमारे लिए ये साल मुश्किल भरा रहा है, लेकिन तुम जानती हो ना मुश्किल वक्त हमेशा नहीं रहता। मेरी बहन, मेरी मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त। जन्मदिन मुबारक हो मेरी लोलो।' बता दें कि 12 जून को करिश्मा की पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर