टीवी शो 'सौभाग्यवती भव: 2' के सेट पर करणवीर बोहरा को लगी चोट, समाने आया वीडियो
छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता करणवीर बोहरा इन दिनों अपने टीवी शो 'सौभाग्यवती भव: 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में खबरें आईं थीं कि इस शो की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी है। करणवीर को चोट लगने की वजह से शो की शूटिंग तुरंत रोकी गई और अभिनेता को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब करणवीर ने अपने स्वास्थ्य पर अपडेट साझा किया है।
करणवीर ने शुरू की शूटिंग
करणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और लिखा, 'गर्मजोशी भरे संदेशों के लिए आप सभी को धन्यवाद, कल सेट पर एक दुर्घटना हुई थी, लेकिन मैं फिर से शूटिंग शुरू कर रहा हूं।' करणवीर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शूटिंग के दौरान जमीन पर गिरते नजर आ रहे हैं। 'सौभाग्यवती भव: 2' की बात करें तो यह 'सौभाग्यवती भव:' का सीक्वल है। इसमें धीरज धूपर भी हैं।