'अजमेर 92' का टीजर जारी, जानिए कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'द कश्मीर फाइल्स', 'द केरल स्टोरी' और '72 हूरें' के बाद भारतीय सिनेमा की एक और विवादित फिल्म 'अजमेर 92' पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। इसका निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह ने किया है और यह फिल्म उमेश कुमार तिवारी द्वारा निर्मित है। निर्माताओं ने आज 'अजमेर 92' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड पर आधारित है फिल्म
सच्ची घटना पर आधारित 'अजमेर 92' में जरीना वहाब, सयाजी शिंदे, मनोज जोशी और राजेश शर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। 21 अप्रैल, 1992 में राजस्थान के अजमेर में सैकड़ों लड़कियों के साथ हुई हैवानियत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। एक अखबार के पहले पेज पर सोफिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं की न्यूड फोटोज ब्लर करके लगाए गए थे, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई। यह फिल्म इसी कांड पर आधारित है।