
पहलगाम हमले पर कविता सुनाकर ट्रोल हुए करण वीर मेहरा, लोग बोले- ऑडिशन दे रहे हो?
क्या है खबर?
'खतरों के खिलाड़ी 14' और 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, अभिनेता ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह एक कविता बोलते नजर आ रहे हैं।
करण पहलगाम हमले को लेकर अपनी भावना जता रहे थे, लेकिन कुछ यूजर्स को कविता कहने का उनका अंदाज पसंद नहीं आया।
वीडियो
मैं आपसे बहुत निराश हूं- प्रशंसक
करण के इस फिल्म पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'ऑडिशन दे रहे हो क्या।' एक लिखते हैं, 'भाई थोड़ा उदास गाना लगा दो। इससे ज्यादा इमोशन आते हैं।'
एक ने लिखा, 'मैंने अपका सफर देखा है, आपको पसंद भी करता हूं, लेकिन ये वीडियो क्यों साझा किया? मैं आपसे बहुत निराश हूं।'
एक तरफ जहां करण को लोग ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस उनका बचाव करते दिखे।