बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नहीं करना चाहती काम, जानिए कारण
करण सिंह ग्रोवर पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता के चर्चा में आने की वजह उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' है। फिल्म के अलावा करण अपनी पारिवारिक जिंदगी के कारण भी अक्सर मीडिया खबरों में बने रहते हैं। इन दिनों लगातार इंटरव्यू दे रहे करण ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री बिपाशा बसु उनके साथ काम फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं। चलिए जानते हैं क्यों।
करण के लिए कठिन था 'फाइटर' की शूटिंग के लिए जाना
करण को सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' में अभिनय के लिए प्रशंसा मिली है। इन प्रशंसाओं के बीच गलाट्टा इंडिया से बात करते हुए करण ने खुलासा किया कि उनकी बेटी देवी के जन्म के महज 5 दिन बाद ही उन्हें 'फाइटर' की शूटिंग करने जाना पड़ा था। जहां उनके लिए यह बहुत कठिन था, वहीं बिपाशा ने उन्हें इतनी बड़ी फिल्म में अभिनय करने के इस मौके को ना छोड़ने के लिए कहा और बोलीं, "मौके का फायदा उठाओ।"
बिपाशा थीं हर मुश्किल के लिए तैयार- करण
करण के मुताबिक वह 'फाइटर' की शूटिंग पर जाने से इसलिए कतरा रहे थे क्योंकि बिपाशा ने देवी को सिजेरियन ऑपरेशन से जन्म दिया था। ऐसे में वह वहां रहकर अपनी बेटी और पत्नी की देखभाल करना चाहते थे। हालांकि, अभिनेता ने खुलासा किया कि बिपाशा ने पहले से ही हर मुश्किल की तैयारी की हुई थी और वह चाहती थीं कि करण उनकी चिंता ना करते हुए सिर्फ और सिर्फ अपने अभिनय पर ध्यान केंद्रित करें।
न्यूजबाइट्स प्लस
करण और बिपाशा ने साल 2015 की फिल्म 'अलोन' में साथ काम किया था और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। एक साल डेट करने के बाद दोनों ने 2016 में शादी की और 2022 में उनकी बेटी देवी का जन्म हुआ।
करण के साथ काम करने से बिपाशा ने किया इनकार
'अलोन' के बाद करण और बिपाशा ने साथ काम नहीं किया और अभिनेता का कहना है कि ऐसा होने की कोई संभावना भी नहीं है। करण बोले, "वह मेरे साथ काम नहीं करना चाहती।" अभिनेता के अनुसार, बिपाशा कहती हैं कि वह उन्हें काम पर भी नहीं संभाल सकती। अभिनेत्री काम पर शांति से रहना चाहती हैं और खुद पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। वह कहती हैं कि अगर करण वहां होंगे तो उनका सारा ध्यान उनके ऊपर होगा।
बड़े पर्दे से गायब हैं बिपाशा
बिपाशा ने 2015 से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाई हुई है। वह 'अलोन' के बाद किसी भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नहीं दिखीं। हालांकि, 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में उन्होंने कैमियो किया था। इसके अलावा वह वेब सीरीज 'डेंजरस' में दिखी थीं।
'फाइटर' की कमाई अब भी जारी
'फाइटर' की बात करें तो फिल्म में करण ने स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका अलावा ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और ऋषभ साहनी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसकी कमाई अभी भी जारी है। 'फाइटर' भारत में अब तक 198.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।