
'फाइटर' से करण सिंह ग्रोवर की पहली झलक आई सामने, दिखा दमदार अवतार
क्या है खबर?
करण सिंह ग्रोवर को आखिरी बार शरमन जोशी और जरीन खान के साथ फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
वह पिछले लंबे वक्त से ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के जरिए वह लगभग 9 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
अब 'फाइटर' से करण की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका दमदार अवतार देखने को मिला।
फाइटर
पायलट के अवतार में शानदार दिखे करण
फिल्म से अपनी झलक साझा कर करण ने बताया कि वह इसमें स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल का किरदार निभाने वाले हैं। पायलट के अवतार में करण जंच रहे हैं।
'फाइटर' में अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
इसका का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
'फाइटर' से करण सिंह ग्रोवर की पहली झलक आई सामने
Squadron Leader Sartaj Gill
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 12, 2023
Call Sign: Taj
Designation: Squadron Pilot
Unit: Air Dragons
Fighter Forever 🇮🇳#FighterOn25thJan #Fighter #FighterMovie pic.twitter.com/mOp3kySz9A