Page Loader
कंफर्म! इस वजह से करण पटेल ने छोड़ दिया 'ये है मोहब्बतें'

कंफर्म! इस वजह से करण पटेल ने छोड़ दिया 'ये है मोहब्बतें'

Jul 20, 2019
01:59 pm

क्या है खबर?

टेलीविज़न सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर है। 'ये हैं मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार निभा रहे करण पटेल ने शो को अलविदा कह दिया है। करण की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर इस खबर को कंफर्म कर दिया है कि करण अब 'ये हैं मोहब्बतें' का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने शो को बॉय बोल दिया है। करण ने यह फैसला एक रियलिटी शो में हिस्सा लेने के चलते लिया है।

कारण

'खतरों के खिलाड़ी' में भाग लेंगे करण

करण की टीम ने शुक्रवार को एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, "हां, करण, 'खतरों के खिलाड़ी' में भाग लेने जा रहे हैं। हमने डेट्स पर काम करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा ना हो पाने की वजह से हमने 'ये है मोहब्बतें' के यादगार सफर को समाप्त करने का निर्णय किया है।" स्टेटमेंट में आगे लिखा, "इस सीरियल ने उन्हें बहुत प्यार दिया है जिसे लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे।"

स्टेटमेंट

एकता और टीम को दिया धन्यवाद

इस स्टेटमेंट में करण की तरफ से प्रोड्यूसर एकता कपूर, शो की टीम और फैन्स को धन्यवाद भी दिया गया है। स्टेटमेंट में कहा गया, "हम एकता और शो की पूरी टीम के आभारी हैं जिन्होंने करण को इतना प्यार और सपोर्ट दिया।" इसमें आगे लिखा है, "ये है मोहब्बतें के बिना 'खतरों के खिलाड़ी' संभव नहीं हो पाता। आप उन्हें ऐसे ही प्यार करते रहना जैसे हमेशा किया है। उसे सपोर्ट करें ताकि वह 'खतरों के खिलाड़ी' जीत पाएं।"

जानकारी

चैतन्या चौधरी शो में होंगे नए रमन

सोर्स के मुताबिक, करण को शो में चैतन्य चौधरी रिप्लेस करने वाले हैंं। चैतन्या, 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'कहीं तो होगा' और 'सीआईडी' जैसे शो में नजर आ चुके हैं। अब वह 'ये है मोहब्बतें' के नए रमन होंगे।

रियलिटी शो

बुल्गारिया में होगी 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग

जानकारी के लिए बता दें कि करण, जल्द ही रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी 10' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसकी शूटिंग 1 अगस्त से बुल्गारिया में शुरू होगी। इस शो में करण के अलावा सिंगर शान, आरजे मलिष्का, 'नागिन' फेम अदाह खान, अमृता खानविल्कर, कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे, कई कॅामेडी शो का हिस्सा रह चुके कॉमेडियन बलराज सयाल और करिश्मा तन्ना के भी हिस्सा लेने की खबरें हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

करण पटेल का इंस्टाग्राम पोस्ट