Page Loader
तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिश्ते को 'फर्जी' बताने वालों पर भड़के करण कुंद्रा, लगाई फटकार
क्या तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का रिश्ता है 'नकली'? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kkundrra)

तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिश्ते को 'फर्जी' बताने वालों पर भड़के करण कुंद्रा, लगाई फटकार

Jul 02, 2025
06:49 pm

क्या है खबर?

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी छोटे पर्दे की सबसे चर्चित और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं। लोग भी तेजस्वी और करण को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। हालांकि, कुछ लोग सोशल मीडिया पर अक्सर तेजस्वी के साथ करण के रिश्ते को नकली बताते हैं। अब अभिनेता ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

पोस्ट

दाल गली नहीं तुम्हारी- करण 

करण ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ स्कीनशॉट्स साझा किया है, जिनमें दावा किया गया है कि तेजस्वी और करण का रिश्ता 'फर्जी' है। इसके कैप्शन में करण ने लिखा, 'थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभचिंतकों, दाल गली नहीं तुम्हारी।' बता दें कि करण ने तेजस्वी के साथ अपने रिश्ते को नकली कहने और अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के साथ कथित तौर पर धोखा देने के आरोपों पर गुस्सा जाहिर किया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

जानकारी

'बिग बॉस 15' से शुरू हुई प्रेम कहानी 

तेजस्वी और करण की प्रेम कहानी 'बिग बॉस 15' से शुरू हुई थी। इस शो में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह दोस्ती जल्द प्यार में बदल गई। शो के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा। अब खबर है कि करण-तेजस्वी जल्द शादी करेंगे।