Page Loader
करण जौहर ने केतन सिंह को लगाई फटकार, कॉमेडियन ने मांगी माफी; जानिए पूरा मामला
करण जौहर से केतन सिंह ने क्यों मांगी माफी?

करण जौहर ने केतन सिंह को लगाई फटकार, कॉमेडियन ने मांगी माफी; जानिए पूरा मामला

लेखन पलक
May 06, 2024
12:07 pm

क्या है खबर?

दो सितारों के बीच तनातनी होना नई बात नहीं है। जब बात करण जौहर की आती है तो वे किसी ना किसी के निशाने पर अक्सर आ ही जाते हैं। इस बार जाने-माने कॉमेडियन केतन सिंह ने करण का कुछ इस तरह से मजाक उड़ाया कि निर्देशक आहत हो गए। करण ने केतन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक पोस्ट साझा की, जो चर्चा में है। चलिए जानते हैं पूरा मामला और समझते हैं दोनों के बीच क्या हुआ।

मामला

केतन ने क्या किया?  

कुछ दिन पहले सोनी टीवी ने अपने एक्स पर कॉमेडी शो 'पागलपन मचाएंगे - इंडिया को हंसाएंगे' का एक प्रोमो साझा किया था। इस प्रोमो में केतन को करण की नकल उतारते हुए देखा जा रहा है। दरअसल, प्रोमो में करण के चैट शो 'कॉफी विद करण' करण का नाम बदलकर 'टॉफी विद करण' किया गया और केतन ने करण के शो होस्ट करने की नकल की। केतन ने जिस तरह से करण की नकल की वह उन्हें अभ्रद लगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट:

गुस्सा

करण ने बताया इस कॉमेडी को अपना अनादर 

करण केतन की कॉमेडी को घटिया बताते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। करण ने लिखा, 'अपनी मां के साथ मैंने प्रतिष्ठित चैनल पर कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, जिसमें कॉमेडियन बेहद खराब तरीके से मेरी नकल कर रहा था... मैं ट्रोल्स से यही उम्मीद करता हूं, लेकिन जब आपकी खुद की इंडस्ट्री 25 साल से ज्यादा समय से इसमें काम कर रहे किसी व्यक्ति का अनादर कर सकती है तो यह मुझे उदास करता है।'

माफी

केतन ने करण से मांगी माफी

केतन ने करण के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक से माफी मांगी। जूम से केतन ने कहा कि उनका इरादा कभी भी करण को ठेस पहुंचाना नहीं था। वह बोले, "मैं करण सर से माफी मांगना चाहूंगा। मैंने जो भी किया वह इसलिए क्योंकि मैं 'कॉफी विद करण' बहुत देखता हूं।" केतन के अनुसार, वह करण के काम के प्रशंसक हैं और उन्होंने निर्देशक की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 5 से 6 बार देखी है।

प्रतिक्रिया

पूरा एपिसोड देखने के बाद करण की प्रतिक्रिया का रहेगा इंतजार- केतन

उन्होंने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, "मैं उनके काम और उनके शो का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था, मैं सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता था, लेकिन अगर मैंने कुछ अतिरिक्त किया, तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा।" केतन ने यह भी कहा कि करण ने पूरा एपिसोड नहीं देखा, सिर्फ प्रोमो देखा। उनका कहना है कि वह यह पूरा एपिसोड देखने के बाद लोगों और निर्देशक की प्रतिक्रिया देखना चाहते हैं।

समर्थन

करण के समर्थन में आईं एकता कपूर

एकता कपूर भी करण के समर्थन में आगे आईं और ऐसे कॉमेडियंस और उनके खराब मजाक की आलोचना की। उन्होंने करण के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, 'ऐसा कई बार हुआ। इस तरह का भद्दा मजाक कभी-कभार शो में और यहां तक कि पुरस्कार समारोह में भी होता है। फिर वे आपसे उपस्थित होने की उम्मीद करते हैं।' एकता ने करण से यह भी कहा कि वे इन लोगों को उनकी किसी फिल्म की नकल करने के लिए कहें।