मैडम तुसाद में लगा करण जौहर का स्टैच्यू, उपलब्धि पाने वाले बनें पहले भारतीय फिल्ममेकर
करण जौहर बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं। अपने काम से वह निश्चित तौर पर दर्शकों के पसंदीदा बन चुके हैं। अब करण ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, करण का मोम का स्टैचू सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है। गुरुवार को खुद करण ने अपने इस वैक्स स्टैचू से पर्दा उठाया।
सेल्फी पोज में बनाया गया है करण का स्टैच्यू
करण ने अपनी मां हीरू जौहर के साथ स्टैच्यू का अनावरण किया। इस दौरान मां-बेटे की ये जोड़ी काफी खुश नज़र आ रही थी। करण और हीरू ने वैक्स स्टैच्यू के साथ कई सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। सभी को पता है कि करण सेल्फी लेने के शौकीन हैं ऐसे में करण का वैक्स स्टैचू भी सेल्फी लेते हुए पोज में बनाया गया है। स्टैच्यू में करण ब्लैक वेलवेट कोट पहने दिखाई दे रहे हैं।
अपने वैक्स स्टैच्यू के साथ करण
मैडम तुसाद में स्टैच्यू वाले पहले बॉलीवुड फिल्ममेकर
बता दें कि इस वैक्स स्टैचू्यू के साथ करण जौहर बॉलीवुड के पहले फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद में लगाया गया हो। इससे पहले किसी बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर का स्टैच्यू मैडम तुसाद में नहीं लगा था।
'बचपन के सपने के पूरे होने जैसा'
अपने वैक्स स्टैच्यू के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में करण ने कहा कि यह उनके बच्चों रूही जौहर और यश जौहर और मां हीरू के लिए खास तोहफा है। करण ने यह भी कहा कि यह उनके बचपन के सपने का पूरा होने जैसा है। उन्होंने बताया कि जब वह केवल आठ साल के थे तब वह अपने पिता यश जौहर के साथ मैडम तुसाद म्यूजियम देखने गए थे।
अपनी मां और बच्चों के साथ करण
17 अप्रैल को रिलीज़ होगी 'कलंक'
करण के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट 'कलंक' इसी महीने रिलीज़ होने जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को ऑउट किया गया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया, वरुण, आदित्य, संजय के अलावा सोनाक्षी और माधुरी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा करण, 'ब्रह्मास्त्र' के भी निर्माता हैं। फिल्म में आलिया, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन अहम किरदार में हैं। 'ब्रह्मास्त्र' क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।