Page Loader
बिग बॉस: अब 'वीकेंड का वार' होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान, जानिए कौन करेगा उन्हें रिप्लेस
सलमान खान की जगह करण जौहर करेंगे बिग बॉस की मेजबानी!

बिग बॉस: अब 'वीकेंड का वार' होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान, जानिए कौन करेगा उन्हें रिप्लेस

Jan 14, 2023
01:04 pm

क्या है खबर?

बिग बॉस देश के सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शोज में से एक है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पिछले आठ सीजन से इस रिएलिटी शो की मेजबानी कर रहे हैं। अब सामने आ रहीं खबरों के मुताबिक सलमान ने 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड्स (वीकेंड का वार) को होस्ट करने से मना कर दिया है। कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते सलमान की जगह कोई और सिलेब्रिटी 'वीकेंड का वार' होस्ट करेगा।

रिपोर्ट

सलमान की गैरमौजूदगी में कौन करेगा होस्ट?

द खबरी की रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड्स को फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। याद दिला दें, जब 'बिग बॉस 16' के तीसरे सप्ताह में सलमान को डेंगू हो गया था, तब भी करण ने ही शो को होस्ट किया था। वहीं करण इससे पहले 'बिग बॉस OTT' को भी होस्ट कर चुके हैं।

रिपोर्ट्स

फिनाले होस्ट करने लौटेंगे सलमान

इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्मों 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के साथ सलमान का कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म हो गया है। शायद इसी वजह से उन्होंने आगामी एपिसोड्स की शूटिंग करने से मना कर दिया है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फिनाले वाले एपिसोड की मेजबानी सलमान द्वारा ही की जाएगी।

फिल्म

चर्चाओं में है 'किसी का भाई किसी की जान'

सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में पहली बार सलमान की जोड़ी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है। वहीं शहनाज गिल इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी, भमिका चावला और भाग्यश्री भी इसका हिस्सा हैं। बता दें, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म

दिवाली पर आएगी फिल्म 'टाइगर 3'

फिल्म 'टाइगर 3' की बात करें तो इसका निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है और निर्देशक मनीष शर्मा हैं। इसमें सलमान संग कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। यह 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले इस फ्रैंचाइजी की दो फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। 'टाइगर 3' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।