LOADING...
करण जौहर बनाएंगे रक्षित शेट्टी की इस फिल्म का रीमेक, निर्देशन को लेकर फंस गया पेंच
करण जौहर बनाएंगे रक्षित शेट्टी की फिल्म 'सप्त सागराचा एलो' का रीमेक

करण जौहर बनाएंगे रक्षित शेट्टी की इस फिल्म का रीमेक, निर्देशन को लेकर फंस गया पेंच

लेखन मेघा
Nov 18, 2023
02:57 pm

क्या है खबर?

करण जौहर ने इस साल फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ बतौर निर्देशक 7 साल बाद वापसी की तो इन दिनों वह अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब करण के नए प्रोजेक्ट से जुड़ी खबर सामने आई है, जिसमें वह साउथ के सितारे रक्षित शेट्टी की फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। दरअसल, करण फिल्म 'सप्त सागराचा एलो' को हिंदी में बनाना चाहते हैं।

विस्तार

इसी साल रिलीज हुए हैं फिल्म के दोनों भाग

रिपोर्ट्स के अनुसार, करण को कन्नड़ फिल्म निर्माता हेमंत राव की फिल्म 'सप्त सागरदाचे एलो- साइड ए' और 'सप्त सागरदाचे एलो- साइड बी' काफी पसंद आई है। ऐसे में वह इस फिल्म का हिंदी रूपांतरण बनाना चाहते हैं। रक्षित की इस फिल्म का पहला भाग इसी साल सितंबर में रिलीज हुआ था तो दूसरे भाग ने 17 नवंबर को ही सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली हैं।

समस्या

हेमंत नहीं करना चाहते रीमेक का निर्देशन

रिपोर्ट्स की मानें तो करण फिल्म का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं, लेकिन उसमें एक समस्या भी सामने आ गई है। दरअसल, करण साउथ की फिल्म के निर्देशक हेमंत से ही इसके रूपांतरण का निर्देशन कराना चाहते हैं। हालांकि, हेमंत इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। उनका मानना है कि दोबारा से एक ही चीज को दोहराने का फायदा नहीं है, जबकि उनके पास नई कहानियां मौजूद हैं। ऐसे में अब फिल्म के निर्देशन को लेकर पेंच फंस गया है।

Advertisement

कहानी

ऐसी है 'सप्त सागरदाचे एलो- साइड ए' और 'बी' की कहानी 

'सप्त सागरदाचे एलो- साइड ए' और 'बी' कन्नड़ भाषा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें रक्षित के साथ रुक्मिणी वसंत और चैत्रा जे आचार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसमें मनु और प्रिया की प्रेम कहानी दिखाई गई है। मनु अपने वादे को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करता है, लेकिन नियति के आगे उसकी नहीं चलती। दूसरे भाग में इसी कहानी को आगे बढ़ाया गया है, जिसने पहले ही दिन 2.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Advertisement

आगामी फिल्म

करण की आने वाली फिल्में

करण की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' अगले साल 15 मार्च को और फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 19 अप्रैल को रिलीज होगी। वह 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' की तीसरी किस्त और गुनीत मोंगा के साथ फ्रेंच कॉमेडी 'द इनटचेबल्स' का रीमेक बनाएंगे। निर्देशक ने आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'जिगरा' का ऐलान किया है, जिसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले होगा। उनकी फिल्म 'किल' रिलीज को तैयार है और वह सलमान खान के साथ भी फिल्म बनाएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

करण ने बतौर निर्देशक कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है तो वह कैमरे के सामने अपने अभिनय का जलवा भी दिखा चुके हैं। करण फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क', 'इंद्रधनुष 'और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में अभिनय करते नजर आए हैं।

पोल

आप करण जौहर की किस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं?

Advertisement