
करीना कपूर की किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लॉन्च करेंगे करण जौहर
क्या है खबर?
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह फिल्मों से लेकर निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छायी रहती हैं।
इस साल की शुरुआत में करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। हाल में वह अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर भी चर्चा में रही हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि करीना की इस किताब को आगामी 9 अगस्त को मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर लॉन्च करेंगे।
रिपोर्ट
किताब के जरिए गर्भावस्था के अनुभवों को साझा करेंगी करीना
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्भावस्था के अनुभवों को लेकर लिखी जाने वाली करीना की किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' को फिल्ममेकर करण 9 अगस्त को लॉन्च करेंगे।
इस किताब में तैमूर अली खान और जेह अली खान के गर्भावस्था में रहने के दौरान के अनुभवों को करीना ने कलमबद्ध किया है।
ऐसी चर्चा है कि करीना और करण दोनों में से कोई इस किताब की लॉन्चिंग के बारे में इंस्टाग्राम पर घोषणा कर सकते हैं।
सूचना
करीना ने शेयर की थी 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' की पहली झलक
कुछ दिन पहले ही करीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दुनिया के साथ 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' की पहली झलक साझा की थी।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'आप लोगों को मेरी इस यात्रा में शामिल होकर और मेरे साथ इसका अनुभव करके अच्छा लगेगा। किताब का प्री-ऑर्डर लिंक मेरे बायो में है।'
बता दें कि करीना के कोई भी फैंस उनकी इस किताब को ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं।
विवाद
'प्रेग्नेंसी बाइबिल' के टाइटल पर ईसाई संगठन ने जताई थी आपत्ति
हाल में करीना की इस किताब को लेकर एक ईसाई संगठन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। संगठन ने आरोप लगाया था कि करीना की इस किताब के टाइटल से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
महाराष्ट्र के बीड में एक ईसाई संगठन ने थाने में करीना और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
इस मामले में IPC की धारा 295A के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई थी।
शादी
2012 में हुई थी सैफ और करीना की शादी
करीना ने 21 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था।
सैफ अली खान और करीना की शादी 2012 में हुई थी और उनके बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था।
सैफ की पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी, जो उनसे 12 साल बड़ी थीं। सैफ की तलाकशुदा पत्नी अमृता से सैफ को दो बच्चे हैं। उनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है।