इस यंग अभिनेत्री को करण जौहर मानते हैं नई आलिया भट्ट!
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की नई अभिनेत्री अनन्या पांडेय बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रिय हो गईं हैं। अनन्या के फैन्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी साल मई में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करने वालीं अनन्या की झोली में दो फिल्में हैं। माना जा रहा है कि अनन्या का करियर ग्राफ काफी हाई जाने वाला है। अनन्या की स्वीटनेस के लिए लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।
इंस्टाग्राम पर अनन्या के 43 लाख फॉलोवर्स
फिल्मों के अलावा, अनन्या कई फेमस ब्रॉन्ड्स का चेहरा भी बन चुकी हैं। इस समय अनन्या के इंस्टाग्राम पर लगभग 43 लाख फॉलोवर्स हैं। उनके फॉलोवर्स की संख्या को देखकर कहा जा सकता है कि उनके चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।
अनन्या पांडेय का इंस्टाग्राम पोस्ट
करण का मानना, बॉलीवुड की अगली आलिया भट्ट हो सकती हैं अनन्या पांडेय
वहीं, खबरें ये भी हैं कि धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले डेब्यू करने वाली अनन्या को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर का मानना हैं कि वह बॉलीवुड की अगली आलिया भट्ट हो सकती हैं। जब आलिया ने डेब्यू किया था तो उनको भी काफी सराहा गया था। आज आलिया कई बेहतरीन फिल्में देने के साथ-साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं। आलिया के पास इस समय कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स हैं।
आलिया के मेंटर हैं करण
मुंबई मिरर के सोर्स के मुताबिक, करण, अनन्या की बढ़ती लोकप्रियता से काफी खुश हैं और वह उन्हें नई आलिया कह रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि अनन्या को उनकी तीसरी फिल्म दिलाने में करण ने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, आलिया के करियर ग्राफ में करण एक प्रमुख कारण रहे हैं। आलिया भी कई बार कह चुकी हैं कि वह करण को अपना मेंटर मानती हैं।
अनन्या-आलिया में समानताएं!
बता दें कि कई बार सोशल मीडिया यूजर्स भी अनन्या की तुलना आलिया से करते हैं। यूजर्स का कहना है कि दोनों में कई सारी समानताएं हैं। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि आलिया और अनन्या में समानताएं हैं।
आलिया भट्ट और अनन्या पांडेय
'पति पत्नी और वो' के रीमेक में काम कर रही हैं अनन्या
वहीं, अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस समय 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में काम कर रही हैं। इस समय फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है। फिल्म से गुरुवार को अनन्या ने एक लुक शेयर किया है। इसे मुद्दसर अजीज डायरेक्ट कर रहे हैं। अनन्या के साथ फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।
'पति पत्नी और वो' के डायरेक्टर के साथ अनन्या
'खाली पीली' के फर्स्ट लुक में बेहद हॉट दिखीं थीं अनन्या
इसके अलावा अनन्या, ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में नजर आने वाली हैं। इसका फर्स्ट लुक हाल ही में ऑउट किया गया था। इसमें अनन्या और ईशान काफी बोल्ड अवतार में नजर आए थे। इस फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके पोस्टर को शेयर कर लिखा गया था, 'एक डेढ़ साना, एक आइटम, एक टैक्सी और एक रात की कहानी, अपुन ला रहे हैं 2020 की सबसे रापचिक पिक्चर।'