
करण जौहर की फिल्म के हीरो बने राजकुमार राव, मिली अब तक की सबसे ज्यादा फीस
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव काफी समय से फिल्म 'मालिक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आने वाले दिनों में राजकुमार एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। अब खबर आ रही है कि राजकुमार ने अपनी एक अन्य फिल्म के लिए जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर से हाथ मिलाया है।
रिपोर्ट
संदीप मोदी कर रहे निर्देशन
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन के साथ 'नागजिला' बनाने के बाद करण एक अनोखी क्रिएचर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए राजकुमार को चुना गया है। संदीप मोदी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। बता दें कि राजकुमार और करण इससे पहले फिल्म 'मिस्टर एंड माही' (2024) में साथ काम कर चुके हैं, जिसकी हीरोइन जाह्नवी कपूर थीं। उधर, राजकुमार पहली बार संदीप के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।
फीस
राजकुमार को मिल रहे इतने करोड़ रुपये
राजकुमार की इस फिल्म की कहानी लिखी जा रही है। संदीप ने पहले ही फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। फिल्म की शूटिंग नवंबर, 2025 में शुरू हो जाएगी, वहीं इस फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कहा जा रहा है कि राजकुमार को करण की इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है, जो उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फीस है।