'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया प्रोमो जारी, रणवीर सिंह ने दिखाए सिक्स-पैक एब्स
क्या है खबर?
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
इस फिल्म के जरिए करण जौहर लगभग 7 साल के लंबे अंतराल के बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं।
इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने सोमवार (24 जुलाई) को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया प्रोमो वीडिया जारी कर दिया है, जिसमें रॉकी (रणवीर) अपने सिक्स-पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सोमवार मोटिवेशन वीडियो ऐसा बनाओ के चार लोग चेक आउट मार लें।'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म में आलिया पहली बार पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो वीडियो
#MondayMotivation video aisa banao ke chaar log 'check out maar' le! 💪🏼🤭#RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year – in cinemas this Friday
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 24, 2023
#RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana @RanveerOfficial @aliaa08 #KaranJohar… pic.twitter.com/mbt6S6KwL9