
रणवीर और आलिया अभिनीत करण जौहर की अगली फिल्म का नाम होगा 'प्रेम कहानी'
क्या है खबर?
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। फिल्म 'गली बॉय' की अपार सफलता के बाद रणवीर और आलिया को एक हिट जोड़ी का खिताब मिल चुका है।
काफी समय से करण जौहर की आगामी रोमांटिक फिल्म को लेकर ये दोनों कलाकार चर्चा में हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
खबरों की मानें तो रणवीर और आलिया की इस रोमांटिक फिल्म का टाइटल 'प्रेम कहानी' रखा गया है।
रिपोर्ट
फिल्म में दो विपरीत पात्रों की कहानी को फिल्माया जाएगा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर और आलिया करण की जिस रोमांटिक फिल्म को लेकर चर्चा में थे, उसका शीर्षक 'प्रेम कहानी' रखा गया है।
एक सूत्र ने कहा, "मेकर्स काफी समय से फिल्म के लिए एक अच्छे शीर्षक की तलाश में थे। अब फिल्म का टाइटल 'प्रेम कहानी' तय किया गया है। फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी, जिसमें दो विपरीत पात्रों की कहानी को पर्दे पर फिल्माने की कोशिश की जाएगी।"
जानकारी
फिल्म की तैयारी का काम हो चुका है शुरू
सूत्र ने बाताया कि इस फिल्म में दर्शकों को पुराने करण की झलक मिलेगी। करण अपनी फिल्मों में रिश्तों और खुशियों की एक अच्छी कहानी बुनने के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म की तैयारी का काम जोर-सोर से शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम ने पटकथा और डायलॉग को लिख कर पूरा कर लिया है।
सूत्र ने बताया कि पहले फिल्म के क्रू-मेंबर्स का टीकाकरण कराया जाएगा, जिससे कि काम में बाधा न पहुंचे।
सूचना
चार साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करेंगे करण
सेट डिजाइनिंग और फिल्म के अन्य पहलुओं पर काम प्रगति पर है। फिल्म के लिए म्यूजिक सेटिंग का काम शुरू हो चुका है। रोमांटिक फिल्म को देखते हुए इसमें अच्छा संगीत देना होगा।
इस फिल्म के साथ करण चार साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने वाले हैं।
इससे पहले उन्होंने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था। यह भी एक रोमांटिक फिल्म थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी दिखेंगे रणवीर और आलिया
आलिया और रणवीर को करण की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी देखा जाने वाला था, जिस पर शायद अब काम रोक दिया गया है।
इसके अलावा आलिया इस समय संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'ब्रह्मास्त्र' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'RRR' को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं।
रणवीर की आगामी फिल्मों की बात करें तो उन्हें जल्द ही कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में देखा जाएगा। वह 'सर्कस' और 'जायेशभाई जोरदार' में भी दिखेंगे।