करण जौहर की 'लव स्टोरियां' को लेकर बवाल, छठे एपिसोड पर 5 देशों में लगा प्रतिबंध
करण जौहर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'लव स्टोरियां' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली इस सीरीज में 6 प्रेमी जोड़ों की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें पसंद किया जा रहा है। हालांकि, अब धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की सीरीज के छठे एपिसोड पर UAE, सऊदी अरब, तुर्की, इंडोनेशिया और मिस्र में प्रतिबंध लग गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रतिबंध लगाने की क्या वजह है।
कहानी के चलते लगा प्रतिबंध
कोलिन डीकुन्हा द्वारा निर्देशित सीरीज के छठे एपिसोड 'लव बियॉन्ड लेबल्स' में एक ट्रांसजेंडर जोड़े तीस्ता और दीपन की प्रेम कहानी दिखाई गई है। कोलकाता में रहने वाले इस जोड़े के प्यार की शुरुआत उनकी लिंग परिवर्तन सर्जरी के दौरान शुरू हुई थी। उनकी इस अनूठी कहानी ने सभी को चौंका दिया है। अब पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कहानी के चलते इस एपिसोड पर 5 देशों, UAE, सऊदी अरब, तुर्की, इंडोनेशिया और मिस्र में रोक लगा दी गई है।
डॉक्यू-सीरीज में दिखी प्यार की शुरुआत होने की कहानी
'लव स्टोरियां' को समर हलारनकर, पूर्व पत्रकार प्रिया रमानी और निलोफर वेंकटरमन द्वारा शुरू किए गए 'इंडिया लव प्रोजेक्ट' की कहानियों से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। इसे करण ने सोमेन मिश्रा और अपूर्व मेहता के साथ मिलकर बनाया, जो इसके कार्यकारी निर्माता हैं। सीरीज में सभी जोड़ियां अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात करती हैं कि कैसे उन्हें अपने साथियों से प्यार हुआ। इस डॉक्यू-सीरीज के माध्यम से उन्होंने अपनी अनोखी प्रेम कहानियों को फिर से जीया है।
6 निर्देशकों ने मिलकर बनाई सीरीज
14 फरवरी को रिलीज हुई 'लव स्टोरियां' में देश के अलग-अलग कोने से 6 सच्ची प्रेम कहानियों को एक साथ लाया गया है। साथ ही इन 6 एपिसोड के निर्देशन की कमान अलग-अलग निर्देशकों को सौंपी गई है। कोलिन के छठे एपिसोड 'लव बियॉन्ड लेबल्स' के अलावा शाजिया इकबाल ने 'घर वापसी', अर्चना फड़के ने 'फासले', हार्दिक मेहता ने 'एन अनसूटेबल गर्ल', अक्षय इंदिकर ने 'राह संघर्ष की' और विवेक सोनी ने 'लव ऑन एयर' का निर्देशन किया है।
आने वाली हैं करण की ये फिल्में और सीरीज
करण 'लव स्टोरियां' के बाद अपनी वेब सीरीज 'शो टाइम' लेकर आएंगे, जो 8 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। इसके बाद 15 मार्च को उनकी फिल्म 'योद्धा' रिलीज होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हैं। जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी 19 अप्रैल को आने वाली है। इसके अलावा वह लक्ष्य लालवानी के साथ फिल्म 'किल' और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'जिगरा' भी लेकर आने वाले हैं।