पिता यश को याद कर भावुक हुए करण जौहर, लिखा- हमेशा आपकी याद आती है पापा
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता करण जौहर के पिता और धर्मा प्रोडक्शंस के संस्थापक यश जौहर की आज यानी 6 सितंबर को जयंती है। इस मौके पर करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पिता यश की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला नोट लिखा। करण ने सोशल मीडिया पर 4 पुरानी तस्वीरें साझा की हैं और हर एक तस्वीर के लिए उन्होंने अलग-अलग नोट लिखा है, जिसे प्रशंसक पंसद कर रहे हैं।
करण ने लिखा भावुक नोट
करण ने लिखा, 'आज पापा के जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं। 1. परिवार के साथ गले मिलने का एक छोटा सा पल। 2. मेरा 30वां जन्मदिन। मैंने फिल्म निर्देशित की थी। दुनिया के सामने आई और मुझे लगता है कि पिता को इस पर गर्व था। 3. जैसा कि मैंने कहा... बहुतायत में। 4. उनके साथ मंच पर साझा किया गया एक पल... मेरे दिमाग और दिल में बस गया। हर दिन आपकी याद आती है पापा।'
यहां देखिए तस्वीरें
लोकप्रिय निर्माता थे यश जौहर
यश जौहर बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता थे। उन्होंने 'दोस्ताना', 'दुनिया', 'अग्निपथ', 'गुमराह', 'डुप्लीकेट', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों का निर्माण किया। यश अपने बेटे करण के लिए एक प्रेरणा थे और निर्देशक हमेशा अपने दिवंगत पिता को याद करते रहते हैं। जून 2004 में कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई थी। वहीं करण भी बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक हैं। उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' से निर्देशन की शुरुआत की थी।