Page Loader
देखिए 'रॉकी और रानी...' से कुछ ऐसे रोमांचक सीन, जिन्हें फिल्म से हटाया गया
करण जौहर ने जारी किए 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से हटाए गए दृश्य (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

देखिए 'रॉकी और रानी...' से कुछ ऐसे रोमांचक सीन, जिन्हें फिल्म से हटाया गया

Sep 14, 2023
05:14 pm

क्या है खबर?

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को टिकट खिड़की पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था तो वहीं भारत में यह फिल्म 150.75 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। अब इस बीच करण ने दर्शकों के लिए फिल्म हटाए गए दृश्य जारी कर दिए हैं।

पोस्ट

लव है तो सब है- करण 

करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के डिलीट सीन जारी किए हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बस लव है तो सब है।' 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी देखने को मिली थी, जो इससे पहले 'गली बॉय' में साथ कर चुकी है। इसके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो