Page Loader
करण जौहर की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' का पहला पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 
'ग्यारह ग्यारह' का पहला पोस्टर आया सामने (तस्वीर: एक्स/@sikhyaent)

करण जौहर की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' का पहला पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 

Jul 23, 2024
01:51 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ समय से करण जौहर अपनी आगामी वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज में राघव जुयाल और धैर्य कारवा मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। कृतिक कामरा भी इस सीरीज में अहम भूमिका निभा रही हैं। करण जानी-मानी निर्माता गुनीत मोंगा के साथ मिलकर यह सीरीज बना रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'ग्यारह ग्यारह' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें राघव समेत धैर्य और कृतिका की झलक दिख रही है।

ग्यारह ग्यारह

24 जुलाई को रिलीज होगा ट्रेलर

'ग्यारह ग्यारह' के ट्रेलर की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। इस सीरीज का ट्रेलर कल यानी 24 जुलाई को जारी किया जाएगा। उमेश बिष्ट 'ग्यारह ग्यारह' के निर्देशक हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 9 अगस्त, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होने जा रहा है। राघव इस सीरीज के जरिए दूसरी बार करण के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किल' के लिए साथ आए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर