अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में करण जौहर के साथ पहुंचे प्रबल गुरुंग कौन हैं?
क्या है खबर?
निर्माता करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। वह कई दफा समलैंगिक होने की बात कबूल कर चुके हैं। अक्सर उनकी लैंगिकता पर सवाल उठाया जाता है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक बार फिर वह चर्चा में रहे और उन्हें सुर्खियों में लेकर आए उनके बेहद करीबी दोस्त प्रबल गुरुंग, जिससे फिर उनके रोमांटिक रिश्ते को हवा मिल गई।
आइए प्रबल के बारे में विस्तार से जानें।
जन्म और परवरिश
नेपाल के काठमांडू में पले-बढ़े प्रबल
फैशन डिजाइनर प्रबल का जन्म सिंगापुर में हुआ। नेपाल के काठमांडू में वो पले-बढ़े। दरअसल, तलाक के बाद उनकी मां नेपाल चली गईं, जहां उन्होंने अकेले प्रबल की परवरिश की।
उनकी मां एक बुटीक की मालकिन थीं। उनके बड़े भाई प्रवेश राणा गुरुंग फिल्म निर्देशक तो बड़ी बहन शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
फैशन जगत में आने से पहले प्रबल ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी और एप्लाइड न्यूट्रिशन से होटल प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हासिल की।
रुचि
दिल्ली में सीखे फैशन डिजाइनिंग के गुर
प्रबल के पास डिग्री होटल मैनेजमेंट की थी, लेकिन उनकी दिलचस्पी कपड़ों और रंगों में थी। जब वह नई दिल्ली आए तो फैशन की दुनिया से उनका परिचय हुआ। वहां उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में दाखिला लिया।
उन्होंने कई लोकल फैशन, प्रोडक्शन हाउस में ट्रेनिंग ली और नामचीन फैशन डिजाइनर मनीष अरोड़ा की छत्रछाया में काम किया।
प्रबल मायानगरी और बॉलीवुड की चमक से इस कदर प्रभावित हो गए कि फैशन जगत का अटूट हिस्सा बन गए।
शोहरत
मिशेल ओबामा से ईशा अंबानी तक के कपडे डिजाइन कर चुके हैं प्रबल
प्रबल आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चले गए। 2009 में उन्होंने खुद का फैशन लेबल लॉन्च किया। दुनियाभर के कई बड़े फैशन डिजाइनरों संग काम कर प्रबल ने खूब शोहरत हासिल की।
उनके डिजाइन किए कपडे़ मिशेल ओबामा और केट मिडलटन समेत कई प्रसिद्ध हस्तियां पहन चुकी हैं।
उन्होंने 2010 में ईक्को डोमानी फैशन फंड पुरस्कार अपने नाम किया।
दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में ईशा अंबानी और आलिया भट्ट के डिजाइनर प्रबल ही थे।
रिश्ता
...जब करण के साथ प्रबल के रिश्ते को पहली बार मिला तूल
2019 में जब करण ने अपना जन्मदिन मनाया था तो प्रबल ने अपने साथ करण की तस्वीर साेशल मीडिया पर साझा कर सबको हैरान कर दिया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'प्यार किया तो डरना क्या...हैप्पी बर्थडे करण जौहर।'
करण भी जवाब देने से नहीं चूके। उन्होंने लिखा, 'खुद पर काबू रखें भैया।'
यह पहला मौका था, जब करण और प्रबल का राेमांटिक रिश्ता चर्चा में आया था। अब एक बार फिर दोनों का खास रिश्ता चर्चा में है।
जानकारी
दुनियाभर की दिग्गज हस्तियां हुईं अनंत-राधिका की शादी में शामिल
12 जुलाई, 2024 को अनंत-राधिका ने संग सात फेरे लिए। बॉलीवुड से हॉलीवुड और राजनीति से लेकर खेल जगत तक की एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्तियां इस शादी में शामिल हुईं। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह हुआ और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।