करण जौहर अब लाएंगे 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2', सितारों से कर चुके बातचीत
करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ 7 साल बाद बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर वापसी की है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है तो अब इससे जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, करण 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की अगली किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर बड़े पर्दे पर रॉकी और रानी का जादू देखने को मिलेगा।
आलिया और रणवीर के साथ की बात
हाल ही में फिल्म कंपेनियन से बातचीत के दौरान करण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2' बनाने के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "हमने इस फिल्म की दूसरी किस्त पर कई बार चर्चा की है। मैं आलिया और रणवीर के साथ इस बारे में बात करता था। वे इस पर यही पूछते कि कहानी क्या होनी चाहिए, क्योंकि ये दोनों स्पिन-ऑफ के लायक हैं? मेरा कहना होता था कि कौन जानता है आगे क्या होगा।"
सीक्वल में माता-पिता से अलग रहेंगे रॉकी और रानी?
करण ने कहा, "हमने वास्तव में एक कहानी की कल्पना की थी। यह बहुत ही शुरुआती विचार था, लेकिन निश्चित रूप से मैं रॉकी और रानी को दिल्ली में अपने माता-पिता से दूर रहते हुए देखता हूं।" उन्होंने कहा, "रॉकी और रानी जानते हैं कि उनकी जिंदगी की गाड़ी की पिछली सीट को परिवार चला रहा है और उन्हें इससे कोई दिक्कत भी नहीं है। हालांकि, उनका कम से कम अपनी गाड़ी की आगे की सीट पर नियंत्रण होना चाहिए।"
धर्मेंद्र और शबाना को लेकर कही यह बात
फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी को एक ऐसे जोड़े के रूप में दिखाया गया है, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करता था और काफी वर्षों बाद मिलता है। इस दौरान दोनों के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया जाता है, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस बारे में करण ने कहा, "इसे फिल्माने में मुझे कोई मुश्किल नहीं आई। मैंने बस उन्हें सीन के बारे में बताया और वो करने के लिए राजी हो गए।"
अभी तक इतनी हुई फिल्म की कमाई
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया और रणवीर के अलावा जया बच्चन, तोता रॉय चौधरी, आमिर बशीर और श्रीति जोग नजर आए हैं। फिल्म ने 11 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी और अब यह 4 दिन में 52.92 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसके अलावा दुनियाभर में फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये के पार हो गई है। अब आगे भी फिल्म से अच्छा कमाई की उम्मीद की जा रही है।